डीएनए हिंदी: बुधवार को हम्बनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका ने अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) को 9 विकेट से धूल चटा दी. इस जीत के साथ श्रीलंका ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है. पहले वनडे में अफगानिस्तान ने शानदार जीत हासिल की थी तो दूसरे में श्रीलंका ने बाजी मारी थी. तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 23 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 116 रन पर ढेर हो गई. 117 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने एक विकेट खोकर ही 16 ओवर में हासिल कर लिया. अफगानिस्तान की हार की सबसे बड़ी बजह रही उनके बल्लेबाजों को फ्लॉप होना. आईपीएल में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले राशिद खान (Rashid Khan) और रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) फ्लॉप रहे और टीम के कुछ खास योगदान नहीं दे सके. 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत बढ़ाने लौटे धोनी के पुराने टीममेट, एशेज से पहले इंग्लैंड की टीम में बहुत बड़ा बदलाव   

अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पिछले मुकाबले में रन का पीछा करते हुए अफगान टीम को हार मिली थी, उसे देखते हुए यह फैसला सही माना जा रहा था लेकिन लहिरु कुमारा ने रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेज हशमतुल्लाह शाहिदी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. देखते ही देखते अफगान टीम ने 50 के भीतर 4 विकेट गंवा दिए. मोहम्मद नबी के 23 और गुलबदीन के 20 रन की पारियों की बदौलत अफगानिस्तान 100 के आंकड़े को पार करने में सफल रही. आईपीएल में अपने बल्ले से गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले राशिद खान तो 8 गेंद में सिर्फ 2 रन ही बनाकर आउट हो गए. 23वें ओवर में पूरी टीम 116 के स्कोर पर ढेर हो गई. 

117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शुरुआत शानदार मिली. पथुम निशांका और दिमुथ करुणारत्ने के बीच पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई. गुलबदीन ने निशांका को आउट किया और इसके बाद कुसल मेंडिज ने पारी संभाली और करुणारतने के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. निशांका ने 34 गेंदों में 51 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. करुणारत्ने ने 45 गेंदों में 51 रन बनाए तो मेंडिज 11 रन बनाकर नाबाद रहे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sl vs afg 3rd odi highlights sri lanka beat afghanistan by 9 wickets rashid khan rahmanullah gurbaz
Short Title
आईपीएल के स्टार इंटरनेशनल क्रिकेट में फेल, न बल्ले से निकला रन और न फिरकी आई काम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sl vs afg 3rd odi highlights sri lanka beat afghanistan by 9 wickets rashid khan rahmanullah gurbaz
Caption

sl vs afg 3rd odi highlights sri lanka beat afghanistan by 9 wickets rashid khan rahmanullah gurbaz
 

Date updated
Date published
Home Title

आईपीएल के स्टार इंटरनेशनल क्रिकेट में फेल, न बल्ले से निकला रन और न फिरकी आई काम