डीएनए हिंदी: भारत में होने वाले वर्ल्डकप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) की ओपनिंग की समस्या दूर हो गई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) से जिस तरह से वनडे वर्ल्डकप मिशन (Mission World Cup 2023) की शुरुआत की है उसे देख विरोधी टीम अभी से हाताश है. शुभमन गिल जिस रफ्तार से रन बना रहे हैं. उसने विराट कोहली. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) जैसे बल्लेबाजों के भी पीछे छोड़ दिया है. साल 2023 में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे खेले और फिर न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ तीनों वनडे में उन्होंने कहर बरपाया. 

IND vs NZ ODI: King तो पहले से ही था अब टीम इंडिया को मिला Prince, जानें मैच के बाद किसे मिली ये उपाधि

गिल ने इस दौरान एक दोहरा शतक भी लगाया. वह अभी तक तीन शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक को दोहरा शतक में तब्दील किया था. इंदौर में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने शतक ठोका. उससे पहले उन्होंने पहले वनडे में 208 रन की पारी खेली थी. गिल ने 6 मुकाबलों में 113 की औसत से 567 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट भी 126 का रहा है.

विराट और बाबर को भी पछाड़ा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 6 मैचों में 338 रन बनाए हैं. विराट कोहली का औसत 67 का रहा है और वह इस साल दो शतक जड़ चुके हैं. हालांकि कोहली ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि रोहित शर्मा फॉर्म में आ चुके हैं. रोहित ने भी 6 वनडे में 54 की औसत से 328 रन जड़ दिए हैं. रोहित ने 2 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी खेली है. चौथे स्थान पर डेवॉन कॉनवे हैं जिन्होंने 308, पांचवें स्थान पर 246 रन के साथ माइकल ब्रेसवेल हैं. इस लिस्ट में बाबर आजम 12वें स्थान पर हैं तो मोहम्मद रिजवान 7वें स्थान पर हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shubman gill surpassed virat kohli and babar azam to score most odi runs in 2023 india vs new zealand
Short Title
Virat Kohli और Babar Azam को भी गिल ने पछाड़ा, साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shubman gill surpassed virat kohli and babar azam to score most odi runs in 2023 india vs new zealand
Caption

shubman gill surpassed virat kohli and babar azam to score most odi runs in 2023 india vs new zealand 

Date updated
Date published
Home Title

कोहली और बाबर को भी गिल ने पछाड़ा, साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज