डीएनए हिंदी: इंदौर (Indore) में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आखिरी वनडे (IND vs NZ 3rd ODI) मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक ठोक दिया. उन्होंने इस सीरीज (India vs New Zealand) में सबसे ज्यादा तो बनाए ही साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए. पहले मुकाबले में उन्होंने 208 रन की पारी खेली थी तो दूसरे मैच में 44 रन बनाकर नाबाद रहे थे. तीसरे वनडे में गिल ने 112 रन ठोक दिए. जिसके बाद फैंस उन्हें टीम इंडिया का प्रिंस (Team India's Prince) कहने लगे. ट्विटर पर फैंस कहने लगे कि टीम इंडिया के पास किंग (King Kohli) तो पहले से ही था अब टीम इंडिया में प्रिंस भी आ गया है. 

'Shubman Gill हिट हैं सबसे फिट हैं', शतक के साथ बाबर आजम की नाक में किया दम, जानें कैसे

आपको बता दें कि रन मशीन विराट कोहली को दुनिया किंग कोहली के नाम से जानती है. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 सेंचिरी लगाई है. रन चेज करने की बारी आती है तो कोहली सबसे आगे नजर आते हैं. दुनिया ने उन्हें किंग कोहली का नाम दे दिया. कोहली के बाद शुभमन गिल भी लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मुकाबलों में रन बनाए. दूसरे वनडे में तो उन्हें न्यूजीलैंड के गेंदबाज आउट भी नहीं कर पाए. 

लगातार दूसरी क्लीन स्वीप

भारत ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 385 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 1100 दिन के बाद वनडे क्रिकेट में शतक जमाया तो शुभमन गिल ने भी 112 रन की पारी खेली. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली. 386 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 295 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह भारत ने 3-0 से लगातार दूसरी सीरीज जीत ली. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shubman gill stats makes him indian cricket team new prince virat kohli king position in danger
Short Title
किंग तो पहले से ही था अब टीम इंडिया को मिल चुका है प्रिंस, जानें मैच के बाद किसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shubman gill stats makes him indian cricket team new prince virat kohli king position in danger
Caption

shubman gill stats makes him indian cricket team new prince virat kohli king position in danger

Date updated
Date published
Home Title

किंग तो पहले से ही था अब टीम इंडिया को मिल चुका है प्रिंस, जानें मैच के बाद किसे मिली ये उपाधि