डीएनए हिंदी: चट्टोग्राम टेस्ट (Chattogram Test) के तीसरे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill Test Century) ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 10 चौके लगाए. उन्होंने 152 गेंदों में 110 रन बनाए. शुभमन गिल (Shubman Gill) का यह पहला टेस्ट शतक (Test Hundred) भी है. गिल ने सिर्फ 12वें मुकाबले में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा है. गिल का यह टेस्ट क्रिकेट में हाई स्कोर भी है. इससे पहले उन्होंने ब्रिसबेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रन की पारी खेली थी, जहां भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
𝐌𝐚𝐢𝐝𝐞𝐧 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 @ShubmanGill 💯👌👏
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
Live - https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/NKSNQfq9wT
तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम 150 के स्कोर पर ढेर हो गई. जिसके बाद भारतीय कप्तान ने फॉलोअन न खिलाने का फैसला किया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतर गए. भारत की शुरुआत अच्छी रही और राहुल के साथ मिलकर गिल ने 70 रन की साझेदारी की. केएल राहुल के आउट होने के बाद गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ साझेदारी की और अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया.
कराची टेस्ट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, इस दिग्गज ने की संन्यास की घोषणा
गिल ने अब तक 12 टेस्ट की 23 पारियों में 709 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 34 का रहा है. इससे पहले उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी खेली थी. गाबा में उन्होंने 91 रन की पारी खेली थी, जो उनका इससे पहले हाई स्कोर था. गिल ने इसी साल अपना वनडे में भी पहला शतक जड़ा था. जिम्बाब्वे दौरे पर गिल ने 130 रन बनाए थे. गिल 15 वनडे में 57 की औसत से 687 रन बना चुके हैं और 4 अर्धशतक के साथ एक शतकीय पारी भी खेल चुके हैं. पहली पारी में गिल 20 रन बनाकर आउट हुए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिर्फ 12वें मैच में शुभमन गिल ने जड़ दिया पहला शतक, बना दिया नया रिकॉर्ड