डीएनए हिंदी: शुभमन गिल इन दिनों प्रचंड फॉर्म में हैं और उनके बल्ले से दनादन रन बरस रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक (Shubman Gill Double Century) लगाने से पहले श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भी उन्होंने शतक लगाया था. हालांकि गिल के 116 रनों की पारी से उनके पिता लखविंदर गिल खुश नहीं थे. पूर्व क्रिकेटर और गिल परिवार के दोस्त गुरकीरत मान ने खुद यह खुलासा किया है. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है जो कि वाकई एक पिता की वाजिब फिक्र लगती है. उनकी चिंता वैसी ही है जैसे किसी बच्चे के गणित में 99 आने पर मम्मी-पापा कहें कि अगर छोटी सी चूक नहीं होती तो 100 में 100 नंबर होते. 

गिल के पिता की नाराजगी की वजह भी है वाजिब 
गुरकीरत मान ने बताया कि लखविंदर पाजी (शुभमन के पिता) ने हमेशा ही शुभमन गिल के लिए बड़े सपने देखे हैं. जब गाबा में वह 91 रनों पर आउट हो गए तब भी लखविंदर पाजी काफी नाराज हुए थे. दरअसल नाथन लायन की गेंद पर गिल ने जैसे विकेट गंवाया था वह निराशाजनक था. श्रीलंका के खिलाफ 116 रनों की पारी पर पूरा देश खुश था लेकिन लखविंदर पाजी नाराज थे. उनका कहना था कि गिल को समझना होगा कि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होता है क्योंकि ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने सारी कसर निकाल ली और 208 रनों की पारी खेलकर कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. 

यह भी पढ़ें: ये कहां से आउट है? पति के लिए खड़ी हुईं नताशा, जानें हार्दिक पंड्या के कंट्रोवर्शियल विकेट पर क्या बोलीं  

पिता के बहुत करीब रहे हैं शुभमन गिल 
शुभमन ने अपना पहला शतक भी पिता को ही समर्पित किया था. बचपन से ही वह पिता के काफी करीब रहे हैं. उनके पिता ने भी उनके बेहतर करियर के लिए बहुत कुछ दांव पर लगाया. गिल का पूरा परिवार उन्हें बेहतर ट्रेनिंग मिल सके इसके लिए मोहाली में किराये के घर में शिफ्ट हो गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरे शतक में गिल ने धुआंधार चौके छक्के भी उड़ाए. अब भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला शनिवार 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. भारत फिलहाल 1-0 से सीरीज में आगे है.

यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: ब्रजभूषण का इस्तीफा पक्का? मीटिंग में ऐसा क्या हुआ जो उठी ये बात, 10 प्वाइंट में समझें पूरा खेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Shubman Gill father was nOt happy with the century against Sri Lanka know the reason india vs new zealand
Short Title
Shubman Gill के शतक से खुश नहीं थे पापा, वजह जान कहेंगे एकदम देसी मम्मी-पापा हैं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shubman Gill Father was unhappy over his century
Caption

Shubman Gill Father was unhappy over his century

Date updated
Date published
Home Title

Shubman Gill के शतक से खुश नहीं थे पापा, वजह जान कहेंगे एकदम देसी मम्मी-पापा हैं!