डीएनए हिंदी: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारतीय टीम को इंदौर (Indore ODI) में भी धमाकेदार शुरुआत दी है और सिर्फ 76 गेंदों में टीम को 100 के पार पहुंचा दिया है. इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित शर्मा को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला. सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया की शुरुआत यहां भी धमाकेदार रही. पहले वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने लॉकी फर्गुसन (Lockei Fergusan) के एक ही ओवर में 22 रन जड़े. आपको बता दें कि गिल ने जब अपना दोहरा शतक पूरा किया था तब लॉकी फर्गुसन ही गेंदबाजी कर रहे थे और उनके ओवर में ही छक्का जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया था. 

ICC Awards: Babar Azam हैं कप्तान, टीम में भारत के Siraj और Shreyas Iyer भी शामिल, दुनिया की बेस्ट वनडे टीम का हुआ ऐलान

शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. पारी के आठवें ओवर में उन्होंने फर्गुसन की पहली गेंद पर चौका जड़ा. दूसरी गेंद खाली रही लेकिन तूसरी और चौथी गेंद पर भी उन्होंने चौका जड़ दिया. पांचवीं गेंद पर उन्होंने बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर ले छक्का जड़ दिया. आखिरी गेंद पर गिल ने बेहतरीन शॉट खेली और गेंद दनदनाती हुई प्वॉइंट की दिशा से सीमा रेखा के बाहर निकल गई. 

रोहित-गिल का जारी है धमाल

रोहित और गिल ने पहले पावरप्ले में भारत के लिए 82 रन जोड़े. दोनों फिलहाल नाबाद हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में दोनों ने पहले 10 ओर में टीम को 75 के स्कोर तक पहुंचाया था. दूसरे वनडे में 67, तीसरे वनडे में 75 रन जोड़ डाले थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पहले वनडे में 10 ओवर में 48, दूसरे में 52 और तीसरे में 82 रन ठोक दिए हैं. ये इस सीजन का पावरप्ले में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर भी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shubman gill destroys new zealand bowlers hits 22 runs in lockie ferguson over ind vs nz 3rd odi indore
Short Title
शुभमन गिल का रौद्र रूप, एक ही ओवर में 4,0,4,4,6,4 लगाकर किया तेज गेंदबाज का करिय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shubman gill destroys new zealand bowlers hits 22 runs in lockie ferguson over ind vs nz 3rd odi indore
Caption

Shubman gill destroys new zealand bowlers hits 22 runs in lockie ferguson over ind vs nz 3rd odi indore

Date updated
Date published
Home Title

शुभमन गिल का रौद्र रूप, एक ही ओवर में 4,0,4,4,6,4 लगाकर किया तेज गेंदबाज का करियर खत्म?