डीएनए हिंदी: Shubman Gill Stats- भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य कहे जा रहे ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार को फिर से इतिहास रच दिया. वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बुरी तरह धो देने वाले शुभमन ने टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जोरदार शतक ठोककर अपनी चमक बिखेर दी. इस पारी के साथ ही शुभमन ने फिर से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. आइए बताते हैं आपको उन रिकॉर्ड के बारे में जो शुभमन ने तोड़ दिए हैं.
भारत के लिए सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर बनाया
शुभमन गिल ने 63 गेंद में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नॉटआउट 126 रन की पारी अहमदाबाद के मैदान पर खेली. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड है. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिन्होंने हाल ही में 8 सितंबर, 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर नॉटआउट 122 रन की पारी खेली थी.
Stat Alert 🚨- Shubman Gill now has the highest individual score by an Indian in T20Is 💪👏#TeamIndia pic.twitter.com/8cNZdcPIpF
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल शतक
शुभमन ने कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाया था. इसके साथ ही वे दुनिया में सबसे कम उम्र में वनडे दोहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज बन गए थे. अहमदाबाद में शुभमन 23 साल 146 दिन की उम्र में पहला टी20 शतक ठोककर भारत के लिए सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाला बल्लेबाज बन गए. शुभमन ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक ठोकने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 23 साल 156 दिन की उम्र में 2 मई, 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रॉस आइलेट के मैदान पर 60 गेंद में 101 रन की पारी खेली थी.
Shubman Gill - The future of India's batting unit 💪#ShubmanGill #India #INDvsNZ #Cricket #T20Is #ODIs pic.twitter.com/iwMkbACZua
— Wisden India (@WisdenIndia) February 1, 2023
भारत के लिए सबसे कम पारियों में पहला टी20 शतक
शुभमन गिल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की महज छठी पारी में शतक ठोकते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब वह भारत के लिए सबसे कम पारियों में पहला टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
WHAT. A. KNOCK 🔥
— ICC (@ICC) February 1, 2023
A maiden T20I century for Shubman Gill 👏#INDvNZ | 📝: Scorecard: https://t.co/CR0CCRQdoZ pic.twitter.com/2etTJZKiUj
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय
शुभमन गिल उन एलीट भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाए हैं. शुभमन से पहले चार भारतीय बल्लेबाज इस लिस्ट में थे, जिनमें सुरेश रैना, रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shubman Gill के ये रिकॉर्ड जानकर रह जाएंगे दंग, एक शतक से बन गए T20 के बादशाह