डीएनए हिंदी: Shubman Gill Stats- भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य कहे जा रहे ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार को फिर से इतिहास रच दिया. वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बुरी तरह धो देने वाले शुभमन ने टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जोरदार शतक ठोककर अपनी चमक बिखेर दी. इस पारी के साथ ही शुभमन ने फिर से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. आइए बताते हैं आपको उन रिकॉर्ड के बारे में जो शुभमन ने तोड़ दिए हैं.

भारत के लिए सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर बनाया

शुभमन गिल ने 63 गेंद में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नॉटआउट 126 रन की पारी अहमदाबाद के मैदान पर खेली. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड है. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिन्होंने हाल ही में 8 सितंबर, 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर नॉटआउट 122 रन की पारी खेली थी.

भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल शतक

शुभमन ने कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाया था. इसके साथ ही वे दुनिया में सबसे कम उम्र में वनडे दोहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज बन गए थे. अहमदाबाद में शुभमन 23 साल 146 दिन की उम्र में पहला टी20 शतक ठोककर भारत के लिए सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाला बल्लेबाज बन गए. शुभमन ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक ठोकने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 23 साल 156 दिन की उम्र में 2 मई, 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रॉस आइलेट के मैदान पर 60 गेंद में 101 रन की पारी खेली थी.

भारत के लिए सबसे कम पारियों में पहला टी20 शतक

शुभमन गिल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की महज छठी पारी में शतक ठोकते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब वह भारत के लिए सबसे कम पारियों में पहला टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय

शुभमन गिल उन एलीट भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाए हैं. शुभमन से पहले चार भारतीय बल्लेबाज इस लिस्ट में थे, जिनमें सुरेश रैना, रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली शामिल हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Shubman Gill create history again become youngest to reach first t20I 100 Ind vs Nz T20 Series
Short Title
Shubman Gill के ये रिकॉर्ड जानकर रह जाएंगे दंग, एक शतक से बन गए T20 के बादशाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shubman Gill
Caption

Shubman Gill ने अपना पहला टी20 शतक लगाया है.

Date updated
Date published
Home Title

Shubman Gill के ये रिकॉर्ड जानकर रह जाएंगे दंग, एक शतक से बन गए T20 के बादशाह