डीएनए हिंदी: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 130 रनों की पारी खेली. तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 289 रन बनाए. जिसमें सबसे ज्यादा रन गिल के नाम रहा.
तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. धवन-राहुल ने मिलकर 50 रन तक टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया. कप्तान केएल राहुल आउट होने का बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पहले धवन और फिर ईशान के साथ साझेदारी कर गिल ने अपना शतक पूरा किया. ये उनके वनडे करियर का पहला शतक है. गिल ने अपनी पारी के दौरान 97 गेंदों का सामना किया और 15 चौके और एक छक्के की मदद से 130 रन बनाकर आउट हुए.
#Zimbabwe में वनडे की सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में @sachin_rt के 127 रन को गिल ने छोड़ा पीछे 😳
— Syed Hussain (@imsyedhussain) August 22, 2022
वनडे में अब तक #ShubmanGill के स्कोर 👇
9
7
33
64
43
98*
82*
33
130
9 पारी में 3 अर्धशतक और एक शतक के साथ 71.28 की औसत से 499 रन 👏#ZIMvIND
पहले शतक से रिकॉर्ड तोड़ना शूरू
गिल ने अब तक 9 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है. 71.28 की औसत से रन बनाने वाला ये बल्लेबाज सिर्फ दो बार 10 रनों की भीतर आउट हुआ है. गिल की आखिरी छह पारियों पर नजर डालें तो कमाल की बल्लेबाजी नजर आएगी. उन्होंने 130, 33, 82, 98, 43, 64 रनों की पारियां खेली हैं. यही नहीं उन्होंने अपने पहले ही शतक से सचिन तेंदूलकर को पीछे छोड़ दिया है. वह जिम्बाब्वे की सरजमीं पर उनके खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. सचिन ने 127 रन बनाए थे जबकि गिल ने 130 रनों की पारी खेली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अपने पहले ही शतक से शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन का 22 साल पुराना रिकॉर्ड