भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया. जहां भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दे दी. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली.
जिसकी काफी चर्चा हो रही है. अय्यर काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे. नागपुर में अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने ऐसा बयान दे दिया. जिससे हर कोई हैरान रह गया.
पहले वनडे में नहीं मिलने वाली थी जगह
नागपुर वनडे खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए बोले कि मैं पहले इस मैच को नहीं खेलने वाला था. इस लिए मैं कल रात एक फिल्म देख रहा था और सोचा था कि देर तक जागकर मूवी को पूरी देख लूंगा.
Shreyas Iyer wasn’t part of the original playing XI; came in for an injured Virat Kohli 😳#INDvENG pic.twitter.com/saiwxKr5Ga
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 6, 2025
लेकिन इसी बीच रोहित का फोन आया कि तुम कल का मैच खेल सकते हो. क्योंकि विराट कोहली के घुटने में सूजन आ गई है. इसके बाद में जल्दी से रुम में जाकर सो गया.
कोहली की वापसी पर कौन होगा बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. जिसके 2 मैच बचे हुए हैं. इन मैचों में सबकी नजर विराट कोहली पर रहने वाली है. जिनको लेकर शुभमन गिल ने साफ कर दिया है कि वो कटक में मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर कौन होगा. श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर दिया है. ऐसे में उनके बाहर होने की संभावना काफी कम नजर आ रही है. वही यशस्वी जायसवाल की जगह कोहली को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. जिन्होंने नागपुर वनडे में डेब्यू किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पहला वनडे नहीं खेलने वाले थे श्रेयस अय्यर, मैच के बाद खुद ही खोली टीम इंडिया की पोल