डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (Ind Vs Aus ODI) से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बैक इंजरी की वजह से अहमदाबाद टेस्ट में बैटिंग के लिए नहीं उतरे श्रेयस अय्यर अब वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने उनके सीरीज से बाहर होने की पुष्टि कर दी है. इस विस्फोटक बल्लेबाज की पीठ की चोट गंभीर है और इस साल उनके आईपीएल में भी खेलने की उम्मीद अब न के बराबर है.
Ind Vs Aus ODI सीरीज से श्रेयस अय्यर बाहर
श्रेयस अय्यर फिलहाल रीहैब करेंगे और उनकी मैदान पर कब तक वापसी होगी इसे लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है. साथ ही सूत्रों का कहना है कि अय्यर इस साल आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उनकी गैर-मौजूदगी में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना नया कप्तान चुनना होगा. चोट के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में वापसी की थी लेकिन अब दोबारा चोटिल होना इस तूफानी खिलाड़ी के लिए काफी निराशाजनक है.
यह भी पढ़ें: 'Shubman Gill को कोई नहीं हटा सकता' टीम इंडिया में चलती थी जिसकी 'दादागिरी' उसने कही बड़ी बात
संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर की जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. संजू का वनडे में औसत 66 का है और उन्हें लगातार मौके नहीं मिलने की आलोचना कई पूर्व क्रिकेटर कर चुके हैं. हालांकि रिप्लेसमेंट के ऐलान के बाद भी संजू को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं यह देखना होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: टेस्ट में क्लीन स्वीप के बाद वेस्टइंडीज को वनडे में दो-दो हाथ के लिए साउथ अफ्रीका तैयार, आंकड़ों में देखें कौन भारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, ये तूफानी खिलाड़ी लेगा जगह?