इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) इस बार सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ. यह ऑक्शन दो दिन तक चला. इस मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. जिसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर को रिकॉर्ड बोली के साथ खरीदा गया.
मेगा ऑक्शन के पहले दिन के KKR ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीद कर सबको चौंका दिया. इसके बाद श्रेयस अय्यर पर बोली लगाई गई. पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को अपने नाम कर लिया. इसी के साथ वह IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन कुछ मिनट बाद ऋषभ पंत उनसे ये तगमा छीन लिया. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
श्रेयस अय्यर को भले ही 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया हो, लेकिन उनको इतने पैसे नहीं मिलेंगे. यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) कह रही हैं.
क्या बोलीं प्रीति जिंटा?
दरअसल, प्रीति जिंटा से जब पूछा गया की आपकी टीम में एक खिलाड़ी को 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा गया. क्या 2008 में आपने सोचा था? इस पर प्रीति जिंटा ने जवाब देते हुए कहा कि हमेशा ऐसा लगा था कि IPL में जो भी होगा रिकॉर्ड तोड़ेगा.
इस दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ मिलने की बात कही. तभी इंटरव्यूअर उन्हें टोक दिया. यहीं प्रति जिंटा ने मजाकिया अंदाज में कहा सॉरी 26.75 करोड़ रुपये. फिर उन्होंने कहा कि इसमें से टैक्स तो कटेगा और हंसते हुए बोलीं 'सॉरी अय्यर'.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेंगे पूरे 26.75 करोड़ रुपये, Preity Zinta ने मांगी माफी, VIDEO