आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस बार नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होनी है. हालांकि इस बार नीलामी में कई स्टार प्लेयर्स पर बोली लगने वाली है और आईपीएल के कई बड़े रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. दरअसल, टीमों ने अपनी रिटेन लिस्ट से सभी को हैरान कर दिया है, जिसमें एक कोलकाता नाइट राइडर्स टीम भी है. टीम ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया. लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दोहरा शतक लगा दिया है और केकेआर की गलती का अहसास दिलाया है.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई और ओडिशा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. अय्यर ने मुंबई की ओर से खेलते हुए पहली पारी में दमदार शतक लगाया और फिर उस शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया. अय्यर ने 228 गेंदों में 9 छक्के और 24 चौकों की मदद से 233 रनों की पारी खेली. हालांकि इस दोहरे शतक में खास बात ये रही कि उन्होंने 100 के स्ट्राइक-रेट से दोहरा शतक जड़ा है. 

केकेआर से हो गई भारी गलती

कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले कप्कान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. हालांकि अय्यर अब मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे. लेकिन इससे पहले अय्यर ने सभी टीमों का ध्यान दोहरा शतक लगाकर अपनी ओर से कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज किया, जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि दिल्ली अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. 

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हैं अय्यर

आपको बता दें कि बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से श्रेयस अय्यर बाहर हैं. क्योंकि बीसीसीआई सचिव जय शाह के कहने पर अय्यर ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से ही बाहर कर दिया. लेकिन बाद में अय्यर घरलू क्रिकेट खेलने लगे और दमदार प्रदर्शन भी करने लगे. हालांकि कॉन्ट्रैक्ट में न होने से अय्यर को भारी नुकसान हुआ है और उन्हें टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा है. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025: फैंस ही नहीं, खिलाड़ी भी हैं RCB के लिए लॉयल, Glenn Maxwell का ताजा बयान सुन चौंक जाएंगे आप

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Shreyas iyer double century in ranji trophy match Mumbai vs odisha before ipl 2025 mega auction
Short Title
कोलकाता से हो गई भारी गलती! मेगा ऑक्शन से पहले Shreyas Iyer ने जड़ा दोहरा शतक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shreyas Iyer-IPL 2025 Mega Auction
Caption

Shreyas Iyer-IPL 2025 Mega Auction

Date updated
Date published
Home Title

कोलकाता से हो गई भारी गलती! मेगा ऑक्शन से पहले Shreyas Iyer ने जड़ा दोहरा शतक

Word Count
418
Author Type
Author
SNIPS Summary
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है.