डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 के 33वें मुकाबले में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत हुई (IND vs SL). टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रन से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. पिछले कुछ मैचों में फेल रहे श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 82 रन ठोके. यह उनका वर्ल्डकप में बेस्ट प्रदर्शन है. श्रेयस की पटकी हुई गेंदों पर कमजोरी जगजाहिर है, लेकिन इससे जुड़े सवाल पूछने पर वह नाराज हो गए. क्रिकेट एक्सपर्ट भी छोटी गेंदों पर श्रेयस के अप्रोच पर सवाल उठाते रहते हैं. भारत का अगला मैच साउथ अफ्रीका से है और उनके पेस अटैक को देखते हुए माना जा रहा है कि श्रेयस पर छोटी गेंदों की बौछार होगी. श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक पत्रकार ने उनसे साउथ अफ्रीका मैच के लिए तैयारी को लेकर सवाल पूछा तो वह भड़क गए.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 के सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा? जानें कैसे
प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस ने खोया आपा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने श्रेयस से पूछा, ''वर्ल्डकप में छोटी गेंद आपके लिए समस्या रही है. साउथ अफ्रीका मैच के लिए छोटी गेंद को लेकर आपकी क्या तैयारी है?" श्रेयस ने इस सवाल के जवाब में कहा, ''जब आप कह रहे हैं कि छोटी गेंद मेरे लिए समस्या है, तो आपका कहने का मतलब क्या है?'' पत्रकार ने श्रेयस के जवाब पर सफाई देते हुए कहा, ''मेरा कहने का मतलब ये नहीं है कि आपके लिए समस्या है लेकिन कई बार ऐसी गेंद आपको परेशान करती है.'' हालांकि इसके बाद श्रेयस की नाराजगी खत्म नहीं हुई. श्रेयस का मानना था कि छोटी गेंद से उन्हें कोई परेशानी नहीं होती, बस ऐसा माहौल बनाया गया है.
उन्होंने अपने जवाब में कहा, ''छोटी गेंद मुझे परेशान करती है? क्या आपने देखा कि मैंने कितनी छोटी गेंदों पर चौके मारे? अगर आप गेंद को मारने की कोशिश करते हैं तो उसमें छोटी गेंद और ओवर पिच गेंद का होना कोई मायने नहीं रखता है. दो तीन गेंद के बाद ही आपलोग कहना शुरू कर देते हैं कि मैं इनस्विंग गेंद नहीं खेल सकता हूं और अगर गेंद सीमिंग है तो कट नहीं मार सकता. हम खिलाड़ी के रूप में किसी भी गेंद को खेलने के लिए तैयार रहते हैं. आपलोग बाहर माहौल बनाए रहते हैं कि मैं शॉर्ट बॉल नहीं खेल सकता. मुझे लगता है कि ऐसे लोग हमेशा इस तरह की धारणा को हवा देते रहते हैं.''
श्रेयस ने आगे कहा कि कई बार चीजें आपके लिए काम करती हैं और कई बार नहीं करतीं, ऐसे में यह कहना कि मेरे साथ समस्या है, यह ठीक नहीं है.
मैच का क्या हाल रहा?
श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. श्रेयस के अलावा शुभमन गिल (92) और विराट कोहली (88) ने भी अच्छी पारियां खेलीं. जिसकी बदौलत भारत ने बोर्ड पर 357 रन टांग दिए. फिर गेंदबाजों ने श्रीलंका को 55 रन पर ही समेट दिया. मोहम्मद शमी ने पंजा खोला. मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट निकाले, तो वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के श्रेयस अय्यर, पत्रकार को कायदे से सुना दिया