डीएनए हिंदी: जसप्रीत बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने की खबर सामने आने के बाद से ही करोड़ों फैंस का दिल टूट गया है. बुमराह भारतीय गेंदबाजी की जान हैं और अब टी20 वर्ल्ड कप में जब वही नहीं रहेंगे तो टीम इंडिया का और बुरा हाल होना भी तय है. बुमराह की इंजरी गंभीर है और हो सकता है उन्हें मैदान से छह महीने से एक साल तक के लिए बाहर रहना पड़ सकता है. बुमराह का ऐसा हाल क्यों हुआ है इसका जवाब पाकिस्तान के घातक गेंदबाज शोएब अख्तर ने दिया है.

वायरल वीडियो में क्या बोले शोएब

शोएब अख्तर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बुमराह की गेंदबाजी को लेकर बात कर रहे हैं. साथ ही शोएब बता रहे हैं कि सही तकनीक क्या होनी चाहिए. वीडियो में शोएब बुमराह के एक्शन को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में अख्तर कहते दिख रहे हैं कि बुमराह का एक्शन फ्रंटल एक्शन है. जो गेंदबाज इस तरह से गेंदबाजी करते हैं वो बैक और कंधों की ताकत लगाते हैं. जब कि हम साइड-ऑन बॉल फेंकते थे. अगर आप हाथ ऊपर कर के आए तो याद रखिए जब बैक उड़ती है और वो भी फ्रंटल आर्म एक्शन से जब बैक उड़ती है तो कितनी मर्जी भी कोशिश कर लीजिए वो पीछा नहीं छोड़ती है.

ये भी पढ़ें: बुमराह हुए टीम से बाहर तो फैंस के मुंह से निकली सच्चाई, कहा- 'सब IPL का चक्कर है'

शोएब ने कहा, 'मैंने बिशप की बैक उड़ते देखी फ्रंटल एक्शन था, शेन बॉन्ड की बैक उड़ते देखी फ्रंटल था. बुमराह की देखी. बुमराह को अब ये सोचना है कि मैं मैच खेला, ऑफ लिया, रिहैब में गया. बुमराह को ये सब मैनेज करना पड़ेगा. अगर उसे हर क्रिकेट खिलाओगे तो ये टोटल एक साल में टूटकर खत्म हो जाएगा.'

ये भी पढ़ें: अब एक साल बाद होगी बुमराह की वापसी! हार्दिक पंड्या की इंजरी बयां कर रही हाल

क्या बोल रही जनता

बुमराह पहले भी बैक की इंजरी के कारण बाहर हो चुके हैं और शोएब अख्तर ने उसी वक्त ये बात कही थी. शोएब के इस तरह तकनीक समझाने के तरीके की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि बुमराह को लेकर शोएब अख्तर ने पिछले साल ही कहा था, जिस टाइप का एक्शन है बुमराह का उससे वो ज्यादा लंबा टाइम तक क्रिकेट नहीं खेल पाएगा.

 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
shoaib akhtar viral video on jasprit bumrah injury says indian bowler will be finished within a year
Short Title
Bumrah Injury: रावलपिंडी ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी- एक साल में खत्म हो जाएग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shoaib akhtar on bumrah injury
Caption

शोएब अख्तर ने कही बुमराह की चोट को लेकर ये बात

Date updated
Date published
Home Title

रावलपिंडी ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी- 'एक साल में खत्म हो जाएगा बुमराह'