डीएनए हिंदी: भारत-पाकिस्तान की एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भिड़ंत होनी है. जिधर देखो उधर इस मैच की चर्चा हो रही है. ना सिर्फ जनता बल्कि दोनों टीमों के खिलाड़ी भी इस मैच से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों की बातें कर रहे हैं. हमेशा की तरह इस महामुकाबले से पहले एक बार फिर से इतिहास कुरेदा जा रहा है और पुरानी गलतियों को याद भी किया जा रहा है.

किस ऐतिहासिक मैच का किया जिक्र

एशिया कप के मुकाबले से पहले पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से बुलाए जाने वाले शोएब अख्तर ने कुछ पुराने मैचों की नई बातें बताई हैं. शोएब ने भारत-पाकिस्तान के बीच 2003 वर्ल्ड कप में खेले गए ऐतिहासिक का जिक्र करते हुए अपने ही कप्तान पर निशाना साधा है और उस एक गलती के बारे में भी बात की है, जिस वजह से पाकिस्तान, भारत से बुरी तरह हार गया था.

जब पाकिस्तानी कप्तान आमिर सोहेल को वेंकटेश प्रसाद ने दिखाया था पवेलियन का रास्ता 

स्टार स्पोर्ट्स के इस किस्से के बारे में अख्तर ने खुलकर बताया है. इस मैच को सचिन तेंदुलकर की शानदार पारी और शोएब अख्तर की धुनाई के लिए अक्सर याद किया जाता है. सचिन ने मैच शुरू होते ही शोएब अख्तर के पहले ही ओवर में 18 रन ठोक दिए थे. जिससे पूरी पाकिस्तानी टीम को संदेश चला गया था कि आज किसी की खैर नहीं...

क्या बोले शोएब

इस मैच के बारे में बात करने से पहले अख्तर ने खुलासा किया कि वो मैच से करीब डेढ़ दिन पहले मैं अस्पताल में थे और साथ ही उस वक्त पाकिस्तान टीम के कप्तान वकार यूनुस से वो क्यों खुश नहीं थे. शोएब ने अपनी इस बातचीत में कहा, 'मैंने अपने कप्तान वकार यूनुस को बताया था कि मैं पूरी तरह फिट महसूस नहीं कर रहा हूं. मैच से डेढ़ दिन पहले मैं अस्पताल में था और मेरे घुटने में 25वां या 26वां इंजेक्शन लगा था. अगर उस जगह इमरान खान होता तो वो मुझे कहता तू भाग के आ और सिर्फ बॉडीलाइन गेंदबाजी कर. छह छक्के मारता है तो मारने दे. हमें एक विकेट चाहिए. एक तो मिस हिट होगा ही. लेकिन असल में क्या हुआ मुझे बॉलिंग अटैक से ही हटा दिया. मुझे एक छक्का लगा और उसके बाद मुझे हटा दिया.

पाकिस्तान को धूल चटाई, धोनी को वर्ल्ड कप विजेता बनाया, इस क्रिकेटर की सेहत ने दी फैंस को टेंशन!

शोएब अख्तर ने कहा कि अगर मैं सचिन और सहवाग को आउट कर देता, तो हम आधी लड़ाई तो वैसे ही जीत जाते. मुझे सबसे तेज गेंदबाज का टैग अच्छा लगता है, लेकिन मुझे विकेट भी लेने होते हैं. इस मैच में सचिन ने 75 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली थी और अंत में शोएब अख्तर ने ही उन्हें आउट भी किया था और शतक बनाने से रोक दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.


 

Url Title
shoaib akhtar takes dig at waqar younis says it was 26th injection on my knee before ind vs pak asia cup 2022
Short Title
Ind vs Pak मैच से पहले शोएब अख्तर ने अपने ही कप्तान को कोसा, कहा- मेरे 26 इंजेक्
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shoaib akhtar unhappy with waqar younis
Caption

शोएब अख्तर ने साधा वकार यूनुस पर निशाना

Date updated
Date published
Home Title

Ind vs Pak मैच से पहले शोएब अख्तर ने अपने ही कप्तान को कोसा, कहा- मेरे 26 इंजेक्शन लगे तब भी...