भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के पर्थ टेस्ट में शतक के अलावा विराट कोहली का बल्ला बाकी के 4 टेस्ट मैच में खामोश रहा था. जिसकी वजह से भारत को 10 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर - गावस्कर सीरीज गंवानी पड़ी.
भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज में विराट खेलते हुए दिखाई दे सकते है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये भारत की आखिरी सीरीज होगी.
शोएब ने बताया कैसे कोहली करेंगे फॉर्म में वापसी
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा कि देखिए अगर विराट कोहली को जगाना है तो उनको ये बता दो कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है वह उठ जाएंगे.
अख्तर ने आगे कहा कि टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न मैदान पर विराट ने जो पारी खेली थी. वह जाग जाएंगे. बुहत सारे खिलाड़ी होते हैं जिनके पास फॉर्म नहीं होती है पर वो आ जाती है. इसके अलावा शोएब अख्तर ने बाबर आजम के फॉर्म को लेकर कहा कि मुझे मुझे उम्मीद है कि बाबर आजम भी अपना कमाल दिखाएंगे और रन बनाए. उम्मीद करता हूं भारत और पाकिस्तान का मैच टक्कर का हो. भारत से विराट रन बनाए पाकिस्तान से बाबर रन बनाए. बहुत मजा आएगा.
19 फरवरी से खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होने वाली है. जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वही भारत अपने सफर की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.
वही भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है. जिसका इंतजार दुनियाभर के फैंस बड़ी ब्रेसबी से कर रहे हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले शोएब अख्तर ने दी विराट कोहली को नसीहत, बताया कैसे करेंगे फॉर्म में वापसी