डीएनए हिंदी: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर पर एंटी-डोपिंग डिसिप्लिनरी पैनल ने चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. पिछले साल नीरज चोपड़ा के साथ टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले इस खिलाड़ी का नाम शिवपाल सिंह है. जिन्हें जैवलिन में नीरज के बाद देश का दूसरा सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कहा जाता है. उत्तर प्रदेश के शिवपाल को पिछले साल 26 सितंबर को कॉम्पटीशन से बाहर कर दिया गया था. शिवपाल स्टिरॉइड मेथेंडिएनोन में पॉजीटिव पाए गए थे.
टोक्यो ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में वो 27वें स्थान पर थे और उन्होंने 76.40 मीटर दूर भाला फेंका था. 27 वर्षीय जैवलिन थ्रोअर को उनकी प्रोविजनल सस्पेंशन डेट अक्टूबर 2021 से लेकर अक्टूबर, 2025 तक के लिए सस्पेंड किया गया है. उनके सस्पेंशन की जानकारी नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर दी थी. लेकिन इसमें ना ही शिवपाल के पक्ष की बात कही गई और ना ही एनएडीए ने अपनी ओर से कोई ज्यादा सफाई दी. हालांकि यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के एक अधिकारी का कहना था कि शिवपाल ने मुजफ्फरनगर की एक दुकान से सप्लीमेंट्स खरीदे थे जो कि कंटेमिनिटेड (मिलावटी) पाए गए थे.
कौन है यह खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल जो पृथ्वी शॉ को सिखा रही गरबा, जानें इसके बारे में सबकुछ
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और एनएडीए ने कई महीनों तक शिवपाल के डोपिंग की बात को दबाकर रखा था. जिसके चलते खुद शिवपाल ने भी मीडिया से ये कहना शुरू कर दिया था कि वो किसी भी डोपिंग के मामले में शामिल नहीं हैं.
चंदौली के रहने वाले शिवपाल सिंह का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86.23 मीटर है. ये उन्होंने पिछले साल दोहा में हुई एशियाई चैंपियनशिप में बनाया था और साथ ही रजत पदक भी जीता था. शिवपाल के बेहतरीन खेल की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कर चुके हैं. शिवपाल से ऊपर सिर्फ नीरज चोपड़ा का नाम आता है. जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर का है. नीरज ने 30 जून, 2022 को स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर बनाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नीरज चोपड़ा के बाद था जिस खिलाड़ी का सबसे ज्यादा नाम, 4 साल के लिए हुआ सस्पेंड