भारत के पूर्व क्रिकेटर Shikhar Dhawan ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बताया और कहा 'इस कमरे में सबसे सुंदर मेरी गर्लफ्रेंड है.' उन्होंने बिना नाम लिए अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा किया जिसके बाद से अटकलें और तेज हो चुकी हैं कि सोफी शाइन उनकी प्रेमिका हैं. उनके इस रिएक्शन ने फैंस के बीच सुर्खियां बटौर ली हैं. उनके इंटरव्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, धवन शुरू में एंकर के सवाल का विरोध करते हैं, लेकिन अंत में कहते हैं, "मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है." फिर कैमरा एक महिला पर फोकस होता है जो चैंपियंस ट्रॉफी में धवन के साथ मौजूद महिला जैसी ही दिखती है. 

शिखर धवन ने प्यार पर तोड़ी चुप्पी 

आपको बता दें कि धवन को कई बार सोफी शाइन के साथ देखा गया है. उस इंटरव्यू के दौरान भी सोफी भी वहां मैजूद थीं. आपको बता दें कि Sophie Shine एक आयरिश महिला हैं. ऐसे में फैंस को अभी भी यह जानने की बेकरारी है कि क्या सोफी ही धवन की गर्लफ्रेंड हैं. सोफी के सोशल मीडिया पोस्ट्स पर फैंस उन्हें 'भाभी' कहकर भी बुला रहे हैं. इसके साथ ही लोगों का मानना है कि धवन ने यह कहकर अपने और सोफी के रिश्ते पर मोहर लगा दी है. 

ये भी पढ़ें-रामलला के शरण में पहुंची मुंबई इंडियंस की टीम, अयोध्या में भक्ति के रंग में डूबे नजर आए सूर्या और दीपक चाहर

धवन ने समिट में बातचीत करते हुए अपने पिछले रिश्ते से आगे बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हां, मैं आगे बढ़ चुका हूं. मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं प्यार में बदकिस्मत था बल्कि मेरे विकल्प अनुभवहीनता से आए थे. लेकिन अब मेरे पास अनुभव है और यह काम आएगा. यह मेरे लिए सीखने की अवस्था थी. अच्छे पल थे, बुरे पल थे और मैं उन सभी के लिए आभारी हूं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Faltu Reel (@faltureel)

इटरव्यू में कही ये बात 

धवन से जब पूछा गया कि क्या वह फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं? अपनी खास मुस्कान के साथ उन्होंने चुटकी ली, 'मैं हमेशा प्यार में हूं!' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी को डेट कर रहे हैं, तो धवन ने कहा, 'देखिए, मैं क्रिकेट में बाउंसर से बचना जानता हूं, और मुझे पता है कि अब आप मुझ पर एक बाउंसर फेंक रहे हैं. लेकिन मैं पकड़ा नहीं जाऊंगा!' 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
shikhar Dhawan talks about his love life confirms his relationship with sophie shine says most beautiful girl in this room is my girlfriend video goes viral
Short Title
'सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड', शिखर धवन ने शादी पर तोड़ी अपनी चुप्पी,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shikhar Dhawan talks about his love life confirms his relationship with sophie shine
Date updated
Date published
Home Title

'सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड', शिखर धवन ने शादी पर तोड़ी अपनी चुप्पी, इशारों में बताया पार्टनर का नाम, Video Viral 

Word Count
438
Author Type
Author