डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. मंगलवार देर रात चुनी गई टीम (Team India Squad) में धवन का नाम नहीं था. जिसके बाद भारतीय टीम के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया अंकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट किया और सब कुछ भगवान पर छोड़ने की बात लिखी. धवन का प्रदर्शन पिछले कई सालों से अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी रन के लिए संघर्ष किया था. जिसके बाद टीम में उसके स्थान पर सवाल उठने लगे थे.
शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए टीम इंडिया से बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, ’बात जीत हार की नहीं होती. दिल की होती है. काम करो और बाकी भगवान पर छोड़ दो.’ हालांकि बाद में धवन ने वो पोस्ट डिलीट कर दी. धवन का बल्ला काफी लंबे समय से नहीं चल रहा है. 37 साल के इस क्रिकेटर ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने 2011 में टी20 और 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया.
साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया डेब्यू
शिखर धवन को पहले टेस्ट टीम से बाहर किया गया. जिसके बाद पिछले साल श्रीलंका दौरे के बाद उन्होंने टी20 टीम से भी बाहर कर दिया गया. अब ऐसा लग रहा था कि धवन सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे लेकिन मंगलवार को उन्हें वनडे टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 2315, वनडे में 6793 और टी20 में 1759 रन बनाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम से बाहर होने पर छलका शिखर धवन का दर्द, नहीं रख पाए इमोशन पर कंट्रोल