बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. ढाका कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया है. हालांकि क्रिकेट की जेल जाने की भी नौबत हो गई है. दरअसल, शाकिब के खिलाफ चेक बाउंस का केस चल रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
शाकिब के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारेंट
शाकिब अल हसन के खिलाफ चेक के फ्रॉड करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ इस मामले में केस चल रहा है. इस केस के चलते ढाका कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी कर दिया है. क्रिकेबज की रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब अल हसन और अन्य तीन खिलाड़ियों पर केस चल रहा है. वो अलग-अलग चेक के जरिए करीब 4 करोड़ 14 लाख बांग्लादेश टका का भुगतान करवाने में सफल नहीं हो सके.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि शाकिब सहित अन्य लोगों ने बैंक से पैसे उधार लिए थे, जो चेक के जरिए चुकाने थे. लेकिन खाते में पैसे न होने की वजह से चेक बाउंस हो गया. लेकिन क्या अब सच में शाकिब जेल जाएंगे. हालांकि शाकिब के जेल जाने को लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
ऐसा रह अब तक उनका करियर
आपको बता दें कि शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट के लिए काफी योगदान दिया है. उन्होंने अपने देश के लिए 247 वनडे मैचों में 7570 रन बनाए हैं. उनके नाम 9 शतक और 56 अर्धशतक बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 317 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा शाकिब ने टेस्ट में 246 विकेट और 4609 रन बनाए हैं. शाकिब ने टेस्ट में दो दोहरे शतक, 5 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ें- कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में Chris Martin ने किया Jasprit Bumrah जिक्र, झूम उठा मुंबई स्टेडियम
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

shakib al hasan
शाकिब अल हसन के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारेंट, जानिए क्या है पूरा मामला