डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच तीन मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series 2022) के शुरुआती दोनों मैच अंग्रेजों ने जीत लिया है. सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के दो दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल मामला दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद का है जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yusuf) से रिजवान (Mohammad Rizwan) की फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब कुछ ऐसा दिया जिससे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भड़क गए. 

Ind vs Ban: इस टाइम पर शुरू होगा मैच, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव, जानें हर जानकारी

मोहम्मद यूसुफ से जब पूछा गया कि रिजवाब टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से फॉर्म में नहीं है फिर भी वह टीम में है. जिसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच ने कहा, "देखिए, मैं जब से क्रिकेट बोर्ड के साथ आया हूं - तकरीबन 2 साल हो गए हैं और कोई 8-10 महीने मुझे टीम के साथ हुए हैं. तो एक चीज बहुत क्लियर है कि हर बंदा अपने डोमेन में रहने के काम करेगा." किसी के डोमेन में मैं नहीं जाउंगा और कोई मेरे डोमेन में नहीं आएगा. तो मुझे नहीं लगता ये मेरे डोमेन का सवाल है. बुरा मत मानिएगा लेकिन ये मेरा डोमेन नहीं है."

टेस्ट में रिजवान का बल्ला है खामोश

रिजवान टी20 और वनडे में जमकर रन बरसा रहे हैं, उन्होंने टेस्ट में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, पिछली 10 पारियों में सिर्फ 236 रन बनाए हैं. अफरीदी पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच का जवाब सुनकर हैरान है.  उन्होंने समा टीवी से बात करते हुए कहा, "वो बैटिंग कोच ही हैं ना वहां पर? तो जाहिर है कि बैट्समैन अगर परफॉर्म नहीं करेंगे, जाहिर सी बात है कि मोहम्मद यूसुफ से पूछा जाएगा. बैटिंग कोच के तौर पर ये तो उसी का डोमेन बनता है. रिजवान के बारे में, मैं पहले कह चूका हूं कि किसी दुसरे लड़के को चांस दे दिया जाए."

चटगांव टेस्ट से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, शाकिब अल हसन पहुंचे अस्पताल  

अफरीदी ने आगे कहा, "मैं ये नहीं कह रहा कि रिजवान को ड्रॉप कर दिया जाए लेकिन उनको आरान जरूर दिया जा सकता है. आप टेस्ट सीरीज हार गए हो. तीसरा मैच कराची में है तो आप यहां मौका दे सकते हैं. सरफराज और शान मसूद को मौका दिया जाना चाहिए. आपको बता दें कि पाकिस्तान को रावलपिंडी में भी हार का सामना करना पड़ा था और दोनों मैच हारने के बाद पाकिस्तान कराची टेस्ट जीतकर सीरीज हार के गम को कम करना चाहेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shahid Afridi slams Mohammad Yousuf on Mohammad Rizwan form in test cricket pakistan vs england
Short Title
Rizwan को लेकर भिड़े दो पुराने साथी, पाकिस्तान क्रिकेट में उछाला जा रहा कीचड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shahid Afridi slams Mohammad Yousuf on Mohammad Rizwan form in test cricket pakistan vs england
Caption

Shahid Afridi slams Mohammad Yousuf on Mohammad Rizwan form in test cricket pakistan vs england

Date updated
Date published
Home Title

Rizwan को लेकर भिड़े दो पुराने साथी, पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से उछाला जा रहा कीचड़