डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के साथ पूरे पाकिस्तान की आंखें नम हो गई होंगी. इस टीम ने जिस जब्जे के साथ वापसी की और शुरू के दो मुकाबले हारने का बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई, वह काबिल-ए-तारीफ थी. टीम का सेमीफाइनल में भी दबदबा जारी रहा और न्यूजीलैंड को आसानी से हराकर फाइनल में जगह बना ली. हालांकि फाइनल मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तानी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और सिर्फ 137 रन का स्कोर खड़ा कर पाए.
138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत को शाहीन अफरीदी ने खराब कर दिया और पहले ही ओवर में उन्होंने एलेक्स हेल्स को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया. हेल्स ने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी और इंग्लैंड को 10 विकेट से जीत दिला दिया. इसके बाद शाहीन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बांध कर रखा और खुल कर शॉट नहीं खेलने दिए. उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए थे और एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद डालने के बाद वह चोटिल हो गए और मैदान से बाहर जाना पड़ा.
We lost match after shaheen Shah left ground with heavy heart and tears🥲
— Bint mehar (@Bintmehar1) November 13, 2022
But truly said "its the WC final vs a young man's career. they have to pick the young man's career"💔
Many wc and glories await champ🥲🥲🖤#WorldCup2022 #ShaheenShahAfridi pic.twitter.com/apkmEpr534
"It is the WC final vs a young man's career. they have to pick the young man's career" 💔#T20WorldCupFinal#EngvsPak #ShaheenShahAfridi pic.twitter.com/WrSJH1Bm9v
— Saad Ali (@SaadAli28229203) November 13, 2022
शाहीन की गेंदबाजी की कमी बाद में पाकिस्तान को खूब खली, जब इंग्लैंड क बल्लेबाजों ने खुलकर शॉट खेलना शुरू किया. इंग्लैंड ने 6 गेंद पहले ही 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने शानदार पारी खेली और 52 रन बनाकर इंग्लैंड को खिताब दिला दिया. पाकिस्तान ने बाबर आजम के 32, शान मसूद के 38 और शादाब खान के 20 रन की बदौलत 137 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. जिसके बाद शाहीन अपने आंसू नहीं रोक पाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शाहीन अफरीदी को इस हाल में देख लगेगा दिल से बुरा, फफक-फफक के रोए