डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women's Cricket Team) टीम के सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 12वीं की परीक्षा में शानदार स्कोर किया है. उन्होंने अपनी मार्कशीट को सोशल मीडिया पर शेयर किया और अपनी खुशी जाहिर की. शेफाली ने साल 2022 में अंडर 19 टीम को टी20 वर्ल्डकप (Women's T20 World Cup 2023) का खिताब भी दिलाया था. उन्होंने टीम की कमाल संभाली और विश्व चैंपियन का खिताब लेकर देश लौटीं. शेफाली जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. वह टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज की हैसियत से खेलती हैं और स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं.
ये भी पढ़ें: 40 साल की उम्र में Amit Mishra की फुर्ती देख हैरान रह जाएंगे आप, देखें कैसे लपका शानदार कैच
शेफाली ने शनिवार को अपनी मार्कशीट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, 2023 में एक और बहुत स्पेशल 80+ स्मैश किया, लेकिन इस बार 12वीं के बोर्ड परीक्षा में." मैं इस रिजल्ट को देखकर बहुत खुश हूं और अब मैं अपने फेवरेट सब्जेक्ट क्रिकेट को देने का इंतजार नहीं कर सकती. शेफाली के पास सब्जेक्ट में हिंदी, इंग्लिश, योगा, पेंटिंग और फिजिकल एजुकेशन हैं.
शेफाली ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट, 21 वनडे और 56 टी20 मैच खेले हैं. शेफाली ने 242 रन टेस्ट में, 531 रन वनडे में और 1333 रन टी20 में बनाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

shafali verma score 80 plus in cbse intermediate examination 2023 indian womens cricket player
मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाली Shafali Verma ने 12th की परीक्षा में हासिल किया 80+ स्कोर, देखें मार्कशीट