भारत की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद उनके परिवार को खराब मुश्किल का सबसे खराब दौरा गुजरा. जब शेफाली को टीम इंडिया से बाहर किया गया. उसी दौरान उनके पिता को हार्ट-अटैक आया था.
टी20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद शेफाली को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर कर दिया गया. 18 नवंबर 2024 के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का ऐलान हुआ था.
शेफाली वर्मा ने बताई इमोशनल स्टोरी
शेफाली वर्मा ने अपने पिता को भारतीय टीम से बाहर निकले जाने की खबर नहीं बताई थी. क्योंकि उसी समय उनके पिता को हार्ट अटैक आया था. शेफाली ने इस खबर को इसलिए पिता से नहीं बताया क्योंकि खबर सुनाते ही मामला और बिगड़ सकता था.
इस बात का खुलासा शेफाली ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया. शेफाली ने बताया कि पिता अस्पताल में थे. मैंने उन्हें एक हफ्ते के बाद ये खबर बताई. पिता को सब कुछ पता है. कई बार हम बच्चे अपनी ताकत भूल जाते हैं, लेकिन वे नहीं भूलते. उन्होंने मुझे मेरे बचपन की ड्रिल और वर्कआउट के बारे में याद दिलाया. और मुझे वही करने में मदद की.
जब मैंने शुरू किया तो हम ये नॉकिंग ड्रिल किया करते थे- जहां मैं ऑन ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव करती और इसी पर मैंने काम किया था. ये मेरी ताकत थी और कई बार हमें आपको यह याद रखने के लिए कि आप उसमें कितने अच्छे हैं. मेहनत करनी पड़ती है.
पिता रहे थे पहले कोच
शेफाली वर्मा के पिता ने उनको शुरु में क्रिकेट खेलना का गुर सिखाया. वो बचपन में रोज सुबह उठाकर अभ्यास करवाते थे. शेफाली के पिता फिर से उनको टीम इंडिया की जर्सी में देखना चाहते हैं. इसकी कोशिश में शेफाली लगी हुई है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

शेफाली वर्मा ने पिता से क्यों छुपाई भारतीय टीम से ड्रॉप होने की खबर, ओपनर ने बताई इमोशनल स्टोरी