डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया की टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज की तैयारियों में बिजी हैं. इस बीच टेस्ट क्रिकेट से अलग टी20 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है. सर्रे की ओर से बैटिंग करते हुए उन्होंने केंट के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और सिर्फ 34 गेंदों में भी धुआंधार शतक ठोक दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी केसबसे तेज शतक जड़ने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. 34 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने दिवंगत एंड्रयू साइमंड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
11 छक्के, 7 चौके लगा बनाए ताबड़तोड़ 100 रन
एशेज 2023 से पहले सीन एबॉट ने अपनी धुआंधार फॉर्म दिखा दी है. हालांकि शुरुआती 2 टेस्ट के लिए वह टीम में शामिल नहीं हैं लेकिन इस प्रदर्शन के बाद बचे हुए मुकाबले के लिए उन्होंने दावेदारी पेश कर दी है. शतकीय पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके 94 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्री के जरिए ही निकाल लिए. केन रिचर्डसन के 17वें ओवर में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रन ठोक दिए. उनकी इस तूफानी पारी की तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है. लोगों की प्रशंसा के लिए शुक्रिया अदा करते हुए एबॉट ने कहा कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है.
Still not quite sure what’s just happened!
— Sean Abbott (@seanabbott77) May 27, 2023
Thanks for all the love and kind messages 🙏🏼
🪶🪶🪶
यह भी पढ़ें: IPL 2023 तीसरा शतक मारने के बाद क्या कर रहे हैं Shubman Gill, ये तस्वीर देख आ जाएगा समझ
एंड्रयू साइमंड्स से तुलना पर दिया दिल छूने वाला जवाब
एंड्रयू साइमंड्स के रिकॉर्ड की बराबरी के बाद उन्हें कैसा लग रहा है, यह पूछने पर सीन एबॉट ने दिल जीतने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि रॉय (साइमंड्स) से मेरी तुलना करना ठीक है. क्रिकेट में उनके योगदान और कद को देखते हुए उनसे मेरी बराबरी करना बिल्कुल गलत है. मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और मैंने खेल का भरपूर लुत्फ लिया है. बता दें कि पिछले साल एंड्रयू साइमंड्स का निधन एक रोड एक्सीडेंट में हो गया था.
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir कर रहे थे सचिन से बात तभी होने लगा कोहली-कोहली का शोर, वीडियो में देखें रिएक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Australia के इस गेंदबाज ने ठोका टी20 में सबसे तेज शतक, 34 गेंदों में 100 बना की इस दिग्गज की बराबरी