डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सातवें मैच में आयरलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है. टूर्नामेंट का अब तक का दौर उलटफेर से भरा रहा है. स्कॉटलैंड ने अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया था लेकिन आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा है. स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की. हालांकि आयरलैंड के बल्लेबाजों के सामने स्कॉटिश गेंदबाजों की नहीं चली और आयरलैंड ने टूर्नामेंट में अपनी पहल जीत दर्ज की है.
आयरलैंड ने सुपर 12 के लिए उम्मीदें रखी जिंदा
स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाए थे. जवाब में आयरलैंड ने 19 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. होबार्ट में ग्रुप-बी के मुकाबले में आयरलैंड ने छह विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट (World Cup 2022) में अपने सफर को जिंदा रखा है. उसने स्कॉटलैंड को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही उसे दो अंक भी मिले हैं और आयरलैंड ने सुपर-12 की उम्मीदें जिंदा रखी हैं.
यह भी पढ़ें: चोट के बाद शाहीन अफरीदी की धुआंधार वापसी, वीडियो देख कहेंगे- रोहित-विराट के लिए खतरा!
ग्रुप बी में अब इस तरह से हैं अंक
ग्रुप-बी में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के समान अंक हो गए हैं. दोनों ही टीमों के अभी 2-2 अंक हैं. आयरलैंड के भी 2 अंक हो गए हैं. वेस्टइंडीज का खाता खुलना बाकी है. वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच आज करो या मरो का मुकाबला है. वेस्टइंडीज अगर मैच जीतती है तो उसके लिए आगे की उम्मीद जिंदा रहेगी वर्ना बहुत मुश्किल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: SMAT: यश ढुल का हैदराबाद के गेंदबाजों पर टूटा कहर, 36 बॉल में ठोके 73 रन
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुंसी, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन (कप्तान), कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्कॉटलैंड को हराकर आयरलैंड भी अब सुपर-12 रेस में, रोमांचक हुई ग्रुप B की जंग