डीएनए हिंदी: फीफा (FIFA Ban AIFF) के एआईएफएफ पर बैन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सर्वोच्च अदालत में बुधवार को मामले की सुनवाई हुई है. कोर्ट ने बैन हटाने और अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी को फिर से पाने के लिए सभी मुमकिन कोशिश करने का निर्देश सरकार को दिया है. अगली सुनवाई की तारीख 22 अगस्त को तय की गई है. कोर्ट ने केंद्र सरकार की याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से कहा है कि वह फीफा के एआईएफएफ पर लगे बैन को हटाने के लिए सक्रियता बढ़ाए. 

'सरकार विश्व कप आयोजन के लिए सक्रिय कदम उठाए'
FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर बैन लगाया है. केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले में सरकार का पक्ष रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा, 'हमारे लिए मुख्य मुद्दा है कि देश में इस इवेंट (अंडर-17 महिला विश्व कप) का आयोजन होना चाहिए. यह अंडर 17 खिलाड़ियों के मनोबल के लिहाज से बहुत अहम प्रतियोगिता हो सकती है.' 

कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 22 अगस्त को दी है. अदालत ने केंद्र सरकार से कहा कि अंडर 17 विश्व कप का आयोजन भारत में ही हो इसके लिए सक्रिय कदम उठाए जाने चाहिए. भारतीय फुटबॉल महासंघ के निलंबन को हटाने के लिए भी सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. 

यह भी पढ़ें: FIFA ban India: क्यों सस्पेंड हुआ AIFF, कैसे शुरू हुआ विवाद और क्या है पूरी कहानी 

इन वजहों से AIFF पर लगा है बैन 
फीफा ने एआईएफएप को सस्पेंड कर दिया है और इसके पीछे कई तर्क गिनाए हैं. सस्पेंशन की वजह से भारत से अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी छिन गई है. सुप्रीम कोर्ट के कमेटी गठित करने, फीफा के नियमों का उल्लंघन, एआईएफएफ के चुनाव, भारतीय फुटबॉल संघ की अपनी एक्जिक्यूटिव काउंसिल नहीं बनाने जैसी वजहों के आधार पर बैन लगाया गया है.

खेल मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी में कहा है कि मंत्रालय और फेडरेशन ने फीफा अधिकारियों से बातचीत की है. फीफी की ज्यादातर शर्तों को मानने के लिए भी एआईएफएफ तैयार है. उम्मीद की जा रही है कि बैन जल्द हट जाएगा और भारत को वर्ल्ड कप आयोजन का भी मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: मिताली राज के इस रिकॉर्ड को हो गए 20 साल, कभी कोई पुरुष भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sc on aiff ban Supreme Court asks Centre to take proactive measures to lifting suspension of aiff
Short Title
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया निर्देश, 'बैन हटाने और वर्ल्ड कप आयोजन के
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SC On AIFF Ban
Caption

SC On AIFF Ban

Date updated
Date published
Home Title

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया निर्देश, 'बैन हटाने और वर्ल्ड कप आयोजन के लिए उठाएं कदम'