डीएनए हिंदी: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लगातार चयनकर्ताओं की अनदेखी का शिकार होना पड़ा रहा है लेकिन यह युवा क्रिकेटर इससे निराश हुए बिना घरेलू सर्किट में दनादन रन बना रहा है. मंगलवार को उन्होंने रणजी मैच में दिल्ली के खिलाफ शतक जड़ा है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड कर रहे हैं. हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ट्रोलर्स क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि उनके वजन को लेकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
Sarfaraz Khan को वजन की वजह से किया जा रहा ट्रोल
सोशल मीडिया पर कुछ लोग सरफराज खान के प्रदर्शन के बजाय टीम में चयन नहीं होने के लिए उनके वजन का मजाक उड़ा रहे हैं.
He again became fat he decreased his weight during 2017 to get chances now again he gained his weight looks like he is insipiring from Azam Khan Pakistan cricketer who is son of Moin Khan 😂
— Shariff (@Godlin1929) January 17, 2023
यह भी पढ़ें: सरफराज खान का एक और शतक, औसत 100 के पार, फैंस बोले- शर्म करो BCCI
एक और यूजर ने कहा कि उन्हें अपना वजन कम करने पर ध्यान देना चाहिए.
Impressive. But he needs to reduce.
— Ranjeet Patil (@ranjeetk_p) January 17, 2023
हालांकि कुछ फैंस उनके प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना ही चाहिए.
It’s high time @BCCI should open eyes and see people performing in domestic rather than blindly picking from few knows in IPL.
— Akshay (@akshay__bj) January 17, 2023
फर्स्ट क्लास मैच में 13वां शतक
सरफराज खान जब बैटिंग करने आए थे तो मुंबई की हालत खराब थी. 4 विकेट गिर चुके थे और उन पर पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी. युवा क्रिकेटर ने धैर्य का परिचय दिया और शुरुआत में टिकने में वक्त लिया. उन्होंने पहली 20 गेंदों में 1 ही रन बनाए थे लेकिन उसके बाद धुआंधार बैटिंग की. इस शतक के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 13 शतक लगा लिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि ऐसी पारी के बाद उन्हें जल्द टीम इंडिया में जगह मिलेगी.
यह भी पढ़ें: मैच से पहले RRR स्टार से मिलने पहुंचे चहल, सूर्या समेत ये खिलाड़ी, धनश्री को मिला खास तोहफा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सरफराज खान के शतक से नहीं बल्कि लोगों को उनके वजन से है मतलब, क्रिकेटर के बारे में कह रहे ऐसी बातें