भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान का नाम एक नए विवाद से जुड़ गया है. जिसकी वजह से सरफराज की मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम के ड्रेसिंग रुम की बातें खूब लीक हुई थी.

जिसपर सवाल खड़े हुए थे कि आखिरी ये काम कर कौन रहा है. हाल ही बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद एक बैठक बुलाई थी. जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा के साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी मौजूद थे. 

विवादों रहा है सरफराज खान का पुराना नाता 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई की बैठक में हेड कोच गौतम गंभीर  ने सरफराज पर गंभीर आरोप लगाए और ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर लीक करने का इल्जाम भी इस क्रिकेटर पर ही लगाया.  आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है. वह पहले भी विवादों में रह चुके हैं.

सरफराज खान जब 13 साल की उम्र के थे. तब उनके ऊपर अपनी गलत उम्र बताने का आरोप लगा था. जिसके बाद सरफराज खान के हड्डियों की जांच भी हुई थी. जिसके बाद जांच में उनकी उम्र 15 साल पाई गई थी. जिसपर काफी विवाद हुआ था. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले बिना हो गए चोटिल 

सरफराज खान को बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था. मगर उसके बाद भी वो चोटिल हो गए है. दरअसल रणजी ट्रॉफी का दूसरा राउंड 23 जनवरी से खेला जाना है. जिसमें मुंबई की टीम खेलती हुई नजर आएंगी. उन्हें पसलियों में माइनर हेयरलाइन फ्रेक्चर है. यह चोट उन्हें ऑस्ट्रेलिया में फील्डिंग करते समय लगी.

इस चोट से अभी तक सरफराज खान ऊभर नहीं पाए है. जिसकी वजह से उनके रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में खेलने की उम्मीद काफी काम नजर आ रही है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sarfaraz Khan reportedly sustained an injury during the Border-Gavaskar Trophy 2024-25
Short Title
बिना मुकाबला खेले ही सरफराज खान हो गए चोटिल, उनके इस काम पर खड़ा हो गया विवाद
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sarfaraz khan
Date updated
Date published
Home Title

बिना मुकाबला खेले ही सरफराज खान हो गए चोटिल, मगर उनके इस काम पर खड़ा हो गया विवाद

Word Count
323
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान नई मुश्किलें में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप सरफराज पर लग रहा है.