डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे और टी20 सीरीज (Ind Vs NZ Series) के लिए चुनी गई टीम में सरफराज खान का नाम नहीं देखकर बहुत से लोग हैरान थे. इस युवा क्रिकेटर को भी पूरी उम्मीद थी कि उनका सेलेक्शन होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चयनकर्ताओं की इस अनदेखी ने उन्हें बुरी तरह से तोड़ दिया है. उन्होंने खुद बताया कि वह रात भर रोते रहे और बंद कमरे में खुद से सवाल पूछ रहे थे. हालांकि इस खिलाड़ी के संघर्ष का जज्बा अभी भी बना हुआ है और उन्होंने कहा कि मैं डिप्रेशन में नहीं जाऊंगा. मैं पूरा ध्यान प्रैक्टिस और क्रिकेट पर ही लगा रहा हूं.
'कमरे में बंद था और रात भर रोता रहा, लेकिन डिप्रेशन में नहीं जाऊंगा'
सरफराज खान ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय टीम में सेलेक्शन नहीं होने की वजह से वह बहुत दुखी थे. उन्होंने कहा, 'मैं जहां भी जाता हूं, मुझे सब यही कहते हैं कि बहुत जल्द तुम्हें भारत के लिए खेलते देखेंगे. मैं भी एक इंसान हूं कोई मशीन नहीं हूं और जब मुझे मौका नहीं मिला तो मैं अकेले कमरे में खूब रोया. मैं पूरी रात सो नहीं पाया और बस रो रहा था. मुझे भी बहुत दुख हुआ था लेकिन मैं डिप्रेशन में नहीं जाऊंगा. मैं और मेहनत करूंगा और भारतीय टीम के लिए खेलने का अपना सपना पूरा करूंगा'
यह भी पढ़ें: 'जैसा विराट के साथ हुआ वैसा रोहित के साथ भी हो' 50 पारी के बाद भी झोली खाली होने पर दिग्गज का बड़ा बयान
घरेलू क्रिकेट में जमकर बोल रहा है सरफराज का बल्ला
सरफराज खान ने यह भी कहा कि इस मुश्किल वक्त में वह बिल्कुल टूट गए थे लेकिन अपने पिता से बात की और अब अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस पर ही पूरा फोकस कर रहे हैं. सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं और उनके प्रदर्शन के दम पर ही मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 जीती थी. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में वह लगातार रन बना रहे हैं और उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया.
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन के घर में फैंस का जीता दिल, वीडियो में देखें क्या किया खास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Sarfaraz Khan Opens On selection
Sarfaraz Khan का सेलेक्शन नहीं होने पर छलका दर्द, 'मैं भी इंसान हूं, रात भर रोता रहा...'