डीएनए हिंदी: मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने एक और शतक जड़कर चयनकर्ताओं को जवाब दिया है. टीम इंडिया के लिए नहीं चुने जाने पर निराश इस खिलाड़ी ने कहा था कि वह डिप्रेशन में नहीं जाने वाले और बस प्रैक्टिस पर ध्यान लगाना चाहते हैं. दिल्ली के खिलाफ रणजी मुकाबले में मुश्किल हालात में आए इस युवा ने न सिर्फ एक छोर से टीम को संभाला बल्कि बेहतरीन शतक भी जड़ा है. उनकी इस उपलब्धि ने मुंबई के कोच को इतना खुश कर दिया कि उन्होंने सम्मान में हैट उतारकर उन्हें सलामी दी. 

Ranji Match की 23 पारियों में 10वां शतक
सरफराज खान के बल्ले से यह शतक मुश्किल परिस्थितियों में निकला है. मुंबई की टीम एक समय पर 66 रन पर 4 विकेट खोकर बैकफुट पर थी और पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी पवेलियन लौट चुक थे. ऐसे वक्त में दूसरे छोर से सरफराज टिके रहे और उन्होंने 135 गेंदों में शतक ठोक दिया.

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर विराट कोहली के चहेते को मिला मौका

रणजी ट्रॉफी की 23 पारियों में उनका यह 10वां शतक है और यह आंकड़े बताते हैं कि इस वक्त वह घरेलू क्रिकेट के रनमशीन बन चुके हैं. बता दें कि सरफराज को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. इस पर उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि मैं रात भर खुद से सवाल पूछता रहा था कि आखिर मुझसे कहां कमी रह गई है. उनके इस प्रदर्शन के बाद मुंबई के कोच अमोल मजूमदार ने हैट उतारकर स्वागत किया. 

यह भी पढ़ें: जिस ग्राउंड पर शुभमन गिल ने लगाया शतक वहां भिड़ेंगे जिम्बाब्वे और आयरलैंड, जानें कैसी है पिच 

कुछ यूजर्स ने उनके प्रदर्शन और मेहनत की तारीफ की है कि टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर भी उनका जज्बा बरकरार है.

कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि इनको टीम इंडिया में कब एंट्री मिलेगी?

टिकने के बाद जोरदार अंदाज में की बैटिंग
4 विकेट गिरने के बाद खेलने आए सरफराज खान ने बेहतरीन लय पकड़ी. हालांकि शुरुआत के 20 गेंदों में उन्होंने एक ही रन बनाया था लेकिन इसके बाद उन्होंने गीयर बदला और दनादन रन बनाने शुरू किए.  37वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे सरफराज खान का यह 13वां शतक है. शतक के साथ ही उनका औसत भी बेहतरीन है. 53 पारियों के बाद उनका बल्लेबाजी औसत 82 से ऊपर का है जिसे शानदार कहा जा सकता है. पिछले 3 रणजी सत्र में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और औसत भी 100 से ऊपर का है. अब देखना है कि टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी का दरवाजा कब खुलता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sarfaraz khan another hundred in ranji trophy match mumbai vs delhi fans says should be in team india
Short Title
Sarfaraz Khan ने एक और शतक जड़ चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sarfaraz khan century In Ranji Match
Caption

Sarfaraz khan century In Ranji Match

Date updated
Date published
Home Title

सरफराज खान का एक और शतक, औसत 100 के पार, फैंस बोले- शर्म करो BCCI