भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद ने अपने पहले ओवर में ही भारत के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया. वो टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए ट्रिपल विकेट मेडल फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए.
साकिब महमूद पारी के दूसरे ओवर की पहली बॉल पर संजू सैमसन को आउट किया. इसके अगले गेंद पर तिलक वर्मा भी साकिब का शिकार बन गए. साकिब महमूद के पास हैट्रिक लेने का मौका था. मगर को चूक गए लेकिन ओवर की आखिरी बॉल पर सूर्या का विकेट लेकर भारत को मुश्किल में डाल दिया.
WW000W!
— England Cricket (@englandcricket) January 31, 2025
Saqib Mahmood's first over of the tour - and he starts with a triple-wicket maiden! 🤯
The first time this has EVER happened in a men's T20 international 😲 https://t.co/VRb0Bx1N07 pic.twitter.com/NsoK91TUFx
साकिब महमूद इंग्लैंड की ओर से एक ओवर में ट्रिपल विकेट मेडन फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज है. उनसे पहले वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर भी ये कारनामा कर चुके हैं. उन्होंने साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यही कारनामा पहली बार किया था.
साकिब महमूद को पहली बार भारत में खेलने का मौका मिला था. उनको टी20 सीरीज के चौथे मैच में मार्क वुड की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.
साकिब महमूद ने भारत के खिलाफ 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके. उनको भारत में आने को लेकर काफी विवाद हुआ था. क्योंकि साकिब को वीजा मिलने में काफी समय लग रहा था. पाकिस्तानी मूल का होने की वजह साकिब का वीजा इस बार से पहले 2 बार रिजेक्ट हो चुका था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद ने भारतीय टीम पर बरपाया कहर, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज