भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खेलते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम ने अपनी तैयारी शुरु नहीं की है. लेकिन संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के तैयारी में जुट गई है.
संजू के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. उस सीरीज में उन्होंने 2 शतकीय पारी खेली. जोकि अक्सर टी20 क्रिकेट में काफी कम देखने को मिलती है.
चैंपियन कोच से ट्रेनिंग लेने पहुंचे सैमसन
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. वो राहुल द्रविड़ की निगरानी में ट्रेंनिग कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के कैंप में टीम के खिलाड़ियों के साथ सैमसन भी थे.
Favourite type of video to post 🔥 pic.twitter.com/aQTOUwllSu
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 14, 2025
भारत इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. जिसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड खेलेगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के इर्डन गार्डन में खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजू ठोक रहे दावा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. जिसके लिए संजू सैमसन दावा ठोक रहे हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रन बनाने होंगे. तभी उनको स्कॉड में जगह मिल सकती है.
अभी विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत इस रेस में आगे नजर आ रहे है. वही राहुल भारत की पहली पंसद बताए जा रहे हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

गौतम गंभीर नहीं इस चैंपियन कोच से ट्रेनिंग लेने पहुंचे संजू सैमसन, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उड़ाएंगे गर्दा