डीएनए हिंदी: Sanju Samson News- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर दुर्भाग्य का शिकार हो गए हैं. संजू श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज (Indian Vs Srilanka T20 Series) के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्हें वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच के दौरान फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लगी थी. संजू टीम से बाहर कर दिए गए थे, लेकिन उन्हें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के कारण इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का मौका मिला था. BCCI के मुताबिक, सीनियर चयन समिति ने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में जगह दी है.
बाउंड्री पर जमीन नरम होने के कारण फिसले थे
मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को पहले टी2- मैच के दौरान संजू सैमसन को चोट लगी थी. उन्हें फील्डिंग करते समय चोट लगी थी. वे बाउंड्री के करीब फील्डिंग कर रहे थे. इसी दौरान चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) ने उनकी तरफ एक तेज शॉट खेला था. संजू दौड़कर गेंद को फील्ड कर रहे थे, लेकिन आउटफील्ड गीला होने के कारण बेहद नर्म था, जिससे वे फिसल गए थे और उनका घुटना तेजी से जमीन में जा लगा था. उसी समय संजू के चेहरे पर उभरे दर्द से उन्हें चोट लगने की शंका जताई गई थी.
NEWS - Sanju Samson ruled out of the remainder of T20I series.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2023
The All-India Senior Selection Committee has named Jitesh Sharma as replacement for Sanju Samson.
More details here - https://t.co/0PMIjvONn6 #INDvSL @mastercardindia
स्कैन में सामने आई चोट
बीसीसीआई के मुताबिक, मैच के बाद संजू के घुटने की जांच स्पेशलिस्ट से कराई गई थी. स्पेशलिस्ट की सलाह पर संजू के घुटने का MRI स्कैन कराया गया, जिसमें चोट सामने आई है. BCCI मेडिकल टीम ने संजू को आराम करने और रिहेबिलेशन से गुजरने की सलाह दी है. इसके चलते उनकी जगह टीम में जितेश शर्मा को ले लिया गया है.
संजू की चोट शुरू कराएगी राहुल त्रिपाठी का करियर!
संजू को चोट लगना भले ही उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन ये IPL के जोरदार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Cricketer Rahul Tripathi) के लिए लकी साबित हो सकता है. अब तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने की राह ताकते हुए टीम इंडिया के साथ इधर से उधर यात्रा कर रहे राहुल त्रिपाठी को अब अपना पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sanju Samson IND vs SL: संजू सैमसन फिर रहे अनलकी, पढ़ें आखिर क्यों हुए T20 सीरीज से बाहर