डीएनए हिंदी: टीम इंडिया का ध्यान इस समय केवल वनडे वर्ल्ड कप पर है. इससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भारत में ही वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के लिए इसे वर्ल्ड कप से पहले एक अहम सीरीज के तौर पर देखा जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. इसमें टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई प्लेयर्स को जगह मिली है लेकिन संजू सैमसन का पत्ता फिर कट गया है. सैमसन एशिया कप, वर्ल्ड कप और अब ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज किसी के लिए भी नहीं चुने गए हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठ रहे थे लेकिन पहली बार अब इस मामले में सैमसन ने भी रिएक्शन दिया है. 

बता दें कि स्पिनर युजवेंद्र चहल के एशिया कप वर्ल्ड कप के बाहर होने के बाद उनका रिएक्शन आया था, उनकी पत्नी धनश्री ने दबे शब्जों ने नाराजगी भी जताई थी लेकिन उस दौरान अपने लिए बेरुखी को लेकर सैमसन कुछ नहीं बोले थे. अब सैमसन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है.

ये भी पढ़ें: सिराज को SUV थार गिफ्ट करने से आनंद महिंद्रा का इनकार, जानें क्या है वजह

सैमसन ने इंस्टाग्राम पर दिया रिएक्शन 

दरअसल, सैमसन इस समय यूएई की छुट्टी पर हैं और अपने खेल पर फोकस कर रहे हैं. हालांकि वो एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी थे. केएल राहुल को पूरी तरह से फिट घोषित किया गया तो उन्होंने टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ दिया था. सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम में जगह न मिलने के मुद्दे पर अब सैमसन का रिएक्शन आया है. 

आगे बढ़ने की कही बात

सैमसन ने ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो टीम इंडिया की जर्सी में है. इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि  ये जो है, वो है. मैं अब आगे बढ़ना चाहता हूं. सैमसन के इस बयान पर उनके फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच के लिए अलग स्क्वॉड निर्धारित है, जबकि तीसरे मैच के लिए अलग स्क्वॉड है.  

यह भी पढ़ें- किसने तैयार किया वर्ल्डकप का थीम सॉन्ग, कब होगी रिलीज? यहां जानें हर एक जानकारी

पहले दो मैच के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर.

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया: रोहित कप्तान (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sanju samson first rection on after team india squad announcement for australia odi series
Short Title
टीम से आउट होने पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, सेलेक्टर्स की बेरुखी पर कही ये बा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sanju samson first rection on after team india squad announcement for australia odi series
Date updated
Date published
Home Title

टीम से आउट होने पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, सेलेक्टर्स की बेरुखी पर कही ये बात

Word Count
498