डीएनए हिंदी: सानिया मिर्जा (Sania Mirza) प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले रही हैं. उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. कभी डबल्स में वर्ल्ड में नंबर 1 पोजीशन पर रहीं सानिया, अब खेलती नजर नहीं आएंगी. उन्होंने कहा है कि दुबई में टेनिस चैंपियनशिप (WTA 1000) में वह आखिरी बार खेलती नजर आएंगी. WTA 1000 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. यहीं सानिया ने अपना रिटायरमेंट प्लान किया है.
सानिया मिर्जा ने विमेन टेनिस एसोसिएशन (WTA) की वेबसाइट को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान रिटायरमेंट का ऐलान किया है. सानिया मिर्जा कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स में खेलेंगी. कोहनी की चोट की वजह से वह पिछले साल यूएस ओपन खेलने से चूक गई थीं. अब ग्रैंड स्लैम इवेंट में यह उनका अंतिम मैच होगा.
India vs Pakistan Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट चीफ ने जय शाह पर कसा था तंज, ACC ने खोल दी झूठ की पोल
सानिया मिर्जा ने कहा, 'मेरे पास वास्तव में भावनात्मक रूप से इसे और टालने की ताकत नहीं हैं. मैं 2003 में प्रोफेशनल टेनिस में शामिल हुई. मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं. अब मैं अपने शरीर को हर दिन लिमिट से ज्यादा पुश नहीं कर सकती हूं.'
रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगी सानिया मिर्जा?
सानिया मिर्जा ने अपना रिटायरमेंट प्लान भी रिवील किया है. वह दुबई में बीते एक दशक से रह रही हैं. वहीं वे दुबई में टेनिस ट्रेनिंग पर काम करेंगी. सानिया मिर्जा, अपने पति शोएब मलिक के साथ दुबई में रह रही हैं. दोनों के बीच तलाक की खबरें भी सामने आई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, आखिरी बार खेलेंगी ये टूर्नामेंट