डीएनए हिंदी: सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से टेनिस के रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. इससे पहले सानिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाले दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद से संन्यास लेने की घोषणा की थी. सानिया मिर्जा ने साल 2003 में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2003 में जुनियर विम्बलडन का खिताब जीतकर पहली बार दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई थी. सानिया मिर्जा ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीता.
Life update :) pic.twitter.com/bZhM89GXga
— Sania Mirza (@MirzaSania) January 13, 2023
सानिया मिर्जा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद अपने बेटे के साथ अधिक वक्त बिताना चाहती हैं. उन्होंने एक नोट शेयर किया जिसमें बताया गया है कि कैसे 30 साल पहले हैदराबाद की एक 6 साल की लड़की कोर्ट पर पहली बार उतरी. वह पहली बार अपनी मां के साथ कोर्ट पर गई और कोच ने सिखाया कि टेनिस कैसे खेलते हैं. उस समय सानिया को लगा कि टेनिस सीखने के लिए वह बहुत छोटी हैं लेकिन सानिया के जज्बे के आगे उम्र भी बाधा न बन सकी और 20 साल उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.
Ravindra Jadeja या Suresh Raina, कौन है टीम इंडिया का बेस्ट फील्डर? खुद पूर्व फील्डिंग कोच ने बताया
सानिया मिर्जा कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ 16 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स में खेलेंगी. कोहनी की चोट की वजह से वह पिछले साल यूएस ओपन में भाग नहीं ले पाई थीं. अब ग्रैंड स्लैम इवेंट में यह उनका अंतिम मैच होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सानिया मिर्जा ने टेनिस से लिया संन्यास, आखिरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में आएंगी नजर