डीएनए हिंदी: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पिछले कुछ वक्त से अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Sania Mirza Shoaib Malik Marriage) के साथ उनकी शादी टूटने का दावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है. सानिया ने काफी समय से शोएब के साथ कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है. पाक क्रिकेटर ने उन्हें बर्थडे पर विश भी किया था लेकिन सानिया ने कोई जवाब नहीं दिया था. अब टेनिस स्टार ने एक शो के दौरान की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. बताया जा रहा है कि यह उसी चैट शो की तस्वीरें हैं जिसे वह पति शोएब मलिक के साथ कर रही हैं.
Sania Mirza Solo Pics
पिछले काफी वक्त से सानिया मिर्जा इंस्टाग्राम पर या तो कुछ गंभीर कैप्शन और कोट शेयर करती हैं या फिर बेटे के साथ ही अपनी फोटो लगाती हैं. एक दिन पहले ही पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास ने उनके और शोएब मलिक के शो की तस्वीरें शेयर की थी. अब सानिया ने शो के सेट से अपनी सोलो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली हैं.
इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ फैंस कह रहे हैं कि टेनिस स्टार ने भले ही अब तक रिश्ता खत्म होने का ऐलान नहीं किया हो लेकिन उनकी शादी टूट चुकी हैं. पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपल कानूनी तौर पर तलाक ले चुका है और जल्द इसकी घोषणा भी कर देगा.
यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच शोएब से कंधा मिलाए दिखीं सानिया मिर्जा, देखें तस्वीर
दुबई में ज्यादातर वक्त बिताती हैं सानिया
प्रोफेशनल टेनिस से रिटायर होने के बाद से सानिया मिर्जा का ज्यादातर वक्त दुबई में ही बीतता है. वहां उन्होंने अपनी अकैडमी भी शुरू की है. शोएब मलिक से शादी के बाद से ही कपल ज्यादातर वक्त दुबई में ही रहता है. सानिया साल में एकाध बार पाकिस्तान का भी चक्कर लगाती रही हैं. शोएब और सानिया की शादी टूटने के पीछे पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ क्रिकेटर के अफेयर की भी बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें: टूट चुकी है सानिया मिर्जा की शादी! इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा दिल का दर्द
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

sania mirza instagram pics
तलाक की खबरों के बीच वायरल हुई सानिया मिर्जा की नई फोटो, देखें क्या है इसमें मैसेज