भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने के बाद ज्यादातर वक्त दुबई में ही रहती हैं. दुबई में अपनी टेनिस एकेडमी चलाने के अलावा वह दूसरे कामों से भी जुड़ी हैं. पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक लेने के बाद भी दोनों की अक्सर वहां मुलाकात होती है. शोएब मलिक ने एक पाकिस्तानी शो में बताया कि सानिया और उनके बीच अच्छे संबंध हैं. दोनों का बेटा इजहान दुबई में अपनी मां के साथ रहता है और वह भी महीने में कम से कम दो बार उससे मिलने के लिए जरूर जाते हैं. इसी दौरान उन्होंने कहा कि दोनों बेटे के माता-पिता हैं और उनकी भी आपस में मुलाकात होती रहती है.
सानिया मिर्जा अक्सर बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं
शोएब मलिक से अलग होने के बाद सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान की परवरिश में बिजी हैं. अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीरें शेयर करती हैं. शोएब ने भी कहा कि अपने काम के सिलसिले में वह अक्सर ही दुबई में होते हैं. इस दौरान इजहान से उनकी मुलाकात होती है. उन्होंने कहा, 'बेटे के साथ मेरे दोस्तों जैसे संबंध हैं और वह मुझे भाई कहता है.' उन्होंने कहा कि दुबई में रहने के दौरान मैं ही उसे स्कूल छोड़ने के लिए जाता हूं. बता दें कि सानिया से अलग होने के बाद शोएब मलिन के पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ तीसरी शादी की है.
यह भी पढ़ें: ब्रॉडकास्टर्स पर क्यों भड़के किंग कोहली? छोले-भटूरे से है कनेक्शन
सानिया और शोएब दोनों मिलकर कर रहे इजहान की पैरेंटिंग
सानिया मिर्जा ने तलाक के बाद सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर फैंस और आम लोगों से प्राइवेसी के सम्मान की अपील की थी. दोनों ने अब तक खुलकर कभी भी तलाक के कारणों पर बात नहीं की है. दोनों ही बेटे इजहान के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. सानिया अपनी एकेडमी की वजह से ज्यादातर वक्त दुबई में ही रहती हैं. उनकी बहन और इंटीरियर डिजाइनर अनम मिर्जा की कंपनी भी दुबई में ही काम करती है. शोएब के बयान से स्पष्ट हो गया है कि तलाक के बाद भी कपल फ्रेंडली बॉन्ड शेयर कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

तलाक के बाद कैसा है सानिया शोएब का रिश्ता
तलाक के बाद भी एक्स हसबैंड से दुबई में मिलती हैं Sania Mirza, शोएब मलिक ने खुद बताया मुलाकात का सच