डीएनए हिंदी: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. उन्होंने एक्ट्रेस सना जावेद का हाथ थाम लिया है. सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच शोएब ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर चौंका दिया था. इसके बाद से ही लोग ये जानने के लिए उत्सुक हो गए कि शोएब और सानिया के बीच तलाक हुआ है या बिना तलाक के ही क्रिकेटर ने फिर से शादी कर ली है. इस मामले पर अब सानिया और उनकी फैमिली ने चुप्पी तोड़ी है.

एक स्टेटमेंट जारी करते हुए सानिया की टीम और उनकी फैमिली ने कहा, "सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा पब्लिक से दूर रखा है. हालांकि, आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ महीने पहले ही उनका और शोएब का तलाक हो चुका है. वह शोएब को आगे के नए सफर के लिए शुभकानाएं देती हैं."

बयान में आगे कहा गया है, "सानिया के जीवन के इस संवेदनशील दौर में सभी फैंस और शुभचिंतकों से गुजारिश है कि किसी भी तरह की अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें."

सानिया मिर्जा की टीम और उनकी फैमिली द्वारा जारी किया गया स्टेटमेंट2022 में बढ़ी थी दूरियां

सानिया और शोएब के बीच दूरियां बढ़ने की पहली खबर 2022 में सामने आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया था कि शोएब ने सानिया को चीट किया है. कहा जा रहा था कि शोएब पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ रिलेशनशिप में हैं. शोएब और आयशा की रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आई थीं. हालांकि पिछले साल दोनों ने अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक का पांचवां बर्थडे दुबई में साथ मनाकर इन अफवाहों पर कुछ दिन के लिए विराम लगा दिया था.

सानिया के इंस्टाग्राम स्टोरी से अटकलें तेज हुई थीं

सानिया और शोएब के अलग होने की अफवाहें काफी समय से उड़ रही थीं. खेल की दुनिया के सबसे चर्चित जोड़ी में एक रहे शोएब-सानिया ने हाल ही में अपने अपने इंस्टाग्राम से एक दूसरे की तस्वीरें हटा ली थीं. इसके बाद दोनों के तलाक की सुर्खियां बनी हुई थीं. बुधवार, 17 जनवरी को सानिया ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर किया था जिससे ये संकेत मिल गए थे कि दोनों के बीच सब कुछ सही नहीं है. सानिया ने अपने इंस्टा स्टोरी में एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें लिखा था - शादी कठिन है. तलाक भी कठिन है. आप अपना कठिन फैसला चुनें. इसके बाद से अटकलें तेज हो गई थीं कि शोएब-सानिया अलग हो चुके हैं.

सना जावेद की भी दूसरी शादी

शोएब मलिक की नई दुल्हनिया सना जावेद की भी ये दूसरी शादी है. पाकिस्तान की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक सना ने 2020 में सिंगर उमर जसवाल के साथ शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और तलाक हो गया.

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह की तारीफ में डिविलियर्स ने गढ़े कसीदे, बोले - मैच विनर है यह खिलाड़ी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sania Mirza break silence on Shoaib Malik Sana Javed Marriage says have been divorced for a few months
Short Title
'कुछ महीने पहले हो चुका था तलाक' , शोएब-सना की शादी पर सानिया मिर्जा ने तोड़ी चु
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sania Mirza break silence on Shoaib Malik Sana Javed Marriage says have been divorced for a few months
Caption

सानिया और शोएब का तलाक कुछ महीनों पहले हो गया था

Date updated
Date published
Home Title

'कुछ महीने पहले हो चुका था तलाक' , शोएब-सना की शादी पर सानिया मिर्जा ने तोड़ी चुप्पी

Word Count
498
Author Type
Author