डीएनए हिंदी: कुछ समय पहले तक पहलवानों के प्रदर्शन में हिस्सा ले रही संगीता फोगाट ने अब हंगरी में देश का नाम रोशन किया है. पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ड मेडल जीता है. संगीता ने पदक देश को समर्पित करते हुए एक भावुक ट्वीट भी किया है. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में संगीता भी शामिल थीं. संगीता ने तीसरे-चौथे स्थान के मैच में अपने हंगेरियन प्रतिद्वंद्वी को निर्णय द्वारा जीत (वीपीओ1) में 6-2 से हराया. पत्नी की इस उपलब्धि पर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और बहन विनेश फोगाट भी बहुत खुश है. ट्विटर पर शुभकामना संदेशों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड महिला अपराधों के खिलाफ संघर्ष करने वाली महिलाओं के नाम है.

महिलाओं को समर्पित किया अपना पदक 
पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल (Wrestlers Protest) संगीता ने ट्वीट किया, आप सभी के बधाई के संदेश मुझ तक पहुंच रहे हैं इस पल पर बहुत भावुक हूं.आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया. यह मेडल सिर्फ़ मेरा नहीं है. सब आप सभी का मेडल है. मैं इस मेडल को दुनिया की उन सभी संघर्षशील महिलाओं को समर्पित करती हूँ जो महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के ख़िलाफ़ संघर्षरत हैं.

यह भी पढ़ें: Yuvraj Singh के 6 छक्के लगाने के बाद सहवाग को हुई थी जलन, सालों बाद खोला राज

हार के बाद टूर्नामेंट में की शानदार वापसी 
टूर्नामेंट की शुरुआत में संगीता को अमेरिका की जेनिफर पेज रोजर्स से करारी हार मिली थी. हालांकि अपना पहला मुकाबला हारने के बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि संगीता अपना सेमीफाइनल मुकाबला पोलैंड की मैग्डेलेना उर्सज़ुला ग्लोडर के खिलाफ 4-6 अंकों से हार गईं. हालांकि पदक के लिए आखिरी उम्मीद तीसरे-चौथे नंबर के लिए हुआ मुकाबला था जिसमें हंगेरियन प्रतिद्वंद्वी को निर्णय द्वारा जीत (वीपीओ1) में 6-2 से हराया. अब वह ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश वापस लौटेंगी. 

बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में थीं शामिल 
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में संगीता फोगाट भी शामिल थीं. संगीता देश के जाने-माने पहलवानों के परिवार से आती हैं. उनके पति बजरंग पूनिया ओलंपिक पदक विजेता पहलवान हैं जबकि बहन विनेश फोगाट भी जानी-मानी रेसलर हैं. संगीता की दो और चचेरी बहनें बबीता और गीता फोगाट हैं लेकिन वे पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल नहीं हुईं थीं. काफी समय तक प्रदर्शन की वजह से खेल से दूर रहकर भी संगीता ने हंगरी में पदक जीत देश का मान बढ़ाया है. 

यह भी पढ़ें:  मुरली श्रीशंकर ने लगाई ऐतिहासिक जंप, हासिल किया पेरिस ओलंपिक 2024 का टिकट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sangeeta Phogat wins bronze at Hungary Ranking Series wrestling event who protested against Brij Bhushan singh
Short Title
जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी Sangeeta Phogat ने किया कमाल, हंगरी में जीता पदक 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sangeeta Phogat Won Bronze
Caption

Sangeeta Phogat Won Bronze

Date updated
Date published
Home Title

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी Sangeeta Phogat ने किया कमाल, हंगरी में जीता पदक