भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया था. इस मुकाबले में सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. जिसकी वजह से बुमराह भी बैकफुट पर चले गए थे.
वही कोंस्टास की भिड़त स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ हुई थी. जो काफी चर्चा में रही थी. इस प्रदर्शन को देखते हुए कोंस्टास को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह दी थी.
पहले हुए ड्रॉप अब वापस लौटे ऑस्ट्रेलिया
श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी. मगर उस मैच में सैम कोंस्टास को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. उस्मान के साथ ट्रेविस हेड पहले टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए थे. जो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे. उनकी जगह जोश इंगिलस को खिलाया गया था. जिसकी वजह से कोंस्टास को बाहर बैठना पड़ा.
BREAKING
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 4, 2025
Teen sensation Sam Konstas has been sent home from Sri Lanka early, while opening up on his first Test omission >> https://t.co/T0ftYL8A19 pic.twitter.com/skPuqGfHSw
दूसरे टेस्ट से पहले अब सैम कोंस्टास को वापस ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया गया है. वो घर लौटने पर न्यू साउथ वेल्स के लिए अगला शेफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे. जिसकी वजह से कोंस्टास दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं.
6 फरवरी से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 फरवरी से गाले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार जीत मिली थी. वही दूसरे मैच में श्रीलंका वापसी करके सीरीज को 1 - 1 पर खत्म करना चाहेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पहले प्लेइंग इलेवन से हुए बाहर, अब ऑस्ट्रेलिया ने भेजा घर, यादगार डेब्यू के बाद सैम कोंस्टास की हुई बुरी हालत