दुनियाभर में ‘मास्टर ब्लास्टर’के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 11 साल से ज्यादा का समय हो गया है. मगर उनके नाम अब भी ऐसे रिकॉर्ड हैं.
जिसको तोड़ना मानो जैसे पहाड़ तोड़ने जैसा काम हैं. सचिन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर रन बनाते हुए दिखाई देंगे. जिसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है.
नेट्स में पसीना बहा रहे सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से क्रिकेट से मैदान पर वापसी करने जा रहे है. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन में सचिन अपने खेल के जरिए फैंस को एंटरटेन करेंगे. जिसकी लिए उन्होंने नेट्स में पसीना बहाना शुरु कर दिया है.
Look 👀 who we saw 🏏 in the nets from our windows 🥹#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/viHWkHIbC4
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 4, 2025
आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर का वीडियो शेयर किया है. जिसमें सचिन नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सचिन का ये वीडियो देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
लीग में दिखेंगे दिग्गज खिलाड़ी
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है. जिसकी शुरुआत 22 फरवरी से नवी मुंबई में होगी. इस लीग में चिन तेंदुलकर के अलावा शेन वॉटसन, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, जैक कैलिस और इयोन मोर्गन जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे.
जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत के साथ श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज की टीम खेलेगी. इस लीग का फाइनल मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद होगा. फाइनल मैच 16 मार्च को रायपुर में खेला जाना तय हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच सचिन तेंदुलकर मचाएंगे धमाल, नेट्स में बहा रहे पसीना, देखें Video