डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन की वानखेड़े में मूर्ति लगाई जाएगी, जिसका अनावरण 1 नवंबर को होना है. इसकी तैयारियां शुरू हो गई है. भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप मैच 2 नवंबर को वानखेड़े में खेला जाना है. चलिए जानते हैं कि वानखेड़े में सचिन की कितनी फीट ऊंची मूर्ति बनेगी?

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के जादरान ने ऐसा क्या कहा जिससे मच गया बवाल?

सचिन तेंदुलकर की मूर्ति को बनाने का काम अहमदनगर के मूर्तिकार प्रमोद कांबली को सौंपा गया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े स्टेडियम में सचिन की मूर्ति को बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. एमसीए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मास्टक ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की मूर्ति को श्रद्धांजलि के रूप में स्थापित करेगा. सचिन की मूर्ति लगभग 14 फीट ऊंची बनाई जाएगी. 

 

मूर्तिकार प्रमोद ने सचिन की मूर्ति को लेकर कही यह बात

मूर्तिकार प्रमोद कांबली ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, "सचिन की मूर्ति का अनावरण 1 नवंबर को किया जाएगा. एमसीए ने कहा था कि प्रतिमा श्रद्धांजलि के रूप में वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित की जाएगी. इसकी घोषणा के अगले दिन मुझे इस पर काम करने के लिए बुलाया गया था. फिर मैंने सचिन तेंदुलकर से संपर्क किया और उनसे मुलाकात की. हमने इस बारे में चर्चा की कि प्रतिमा कैसे बनाई जानी चाहिए. हालांकि हमने सचिन के छक्का लगाने वाले शॉट को अंतिम रूप दिया. हमने पहले एक लघु मॉडल बनाया और फिर उसे देखकर 14 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई. वर्ल्ड मानचित्र और क्रिकेट गेंद के ग्राफिक संयोजन के साथ हमने एक ग्लोब बनाया है. इसके शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर को प्रतीकात्मक रूप से चित्रित किया गया है. हम एक पैनल भी स्थापित कर रहे हैं, जिसमें उनके करियर पर एक रेखा होगी."

 

साल 2011 में वानखेड़े में खेला गया था वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस टीम में सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे. टीम इंडिया ने साल 2011 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. सचिन वर्ल्ड क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज है. उन्होंने 51 टेस्ट और 49 वनडे शतक लगाए हैं. सचिन ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 30,000 हजार से ऊपर रन भी बनाए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sachin tendulkar statue in wankhede stadium mumbai on 1st november during world cup 2023
Short Title
वानखेड़े में लगेगी सचिन की मूर्ति, वर्ल्ड कप के दौरान सम्मानित करेगा MCA
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sachin tendulkar statue in wankhede stadium mumbai on 1st november during world cup 2023
Caption

sachin tendulkar statue in wankhede stadium mumbai on 1st november during world cup 2023

Date updated
Date published
Home Title

वानखेड़े में लगेगी सचिन की मूर्ति, वर्ल्ड कप के दौरान सम्मानित करेगा MCA

Word Count
536