डीएनए हिंदी: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में बिजी होने के साथ ही इन दिनों वह किचन में भी हाथ आजमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें परफेक्ट ऑमलेट बनाते दिख रहे हैं. फैंस को क्रिकेट का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है उनके वीडियो पर मशहूर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली ने भी कमेंट किया है. सचिन को परिवार के लिए कुकिंग करना पसंद है और वह क्रिकेट खेलने के दिनों में भी कभी-कभार अपने बच्चों के लिए ऑमलेट बनाया करते थे.
ब्रेट ली ने भी वीडियो पर किया कमेंट
तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. उन्होंने इसका कैप्शन दिया है, फ्लिक हो या फ्लिप, ऑमलेट हमेशा परफेक्ट होना चाहिए. फैंस इस वीडियो को जमकर देख रहे हैं और लाइक भी कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि पूर्व क्रिकेटर अगर कुकिंग बिजनेस में जाएं तो वहां भी कमाल कर सकते हैं.
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली ने तो उनकी तारीफ भी की है. ली ने लिखा, 'दोस्त, मैं कल ब्रेकफास्ट के लिए आ रहा हूं.' बता दें कि ब्रेट ली भी इस वक्त वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा लेने के लिए भारत में ही हैं. सचिन से उनकी सालों पुरानी अच्छी दोस्ती है. वह मुंबई में सचिन के घर पर मेहमाननवाजी का लुत्फ उठा चुके हैं.
यह भी पढे़ं: नागपुर में महामुकाबला, बुमराह की वापसी के साथ ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
रोड सेफ्टी सीरीज में व्यस्त हैं तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर फिलहाल रोड सेफ्टी सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. कानपुर में भारतीय दिग्गजों ने स्टुअर्ट बिन्नी के नाबाद 82 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन बनाए थे. टीम ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को हराया था लेकिन इंदौर में खेला गया पिछला मुकाबला बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के रहा था.
इस सीरीज में टीम इंडिया के कई पूर्व स्टार्स खेल रहे हैं. युवराज सिंह, सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा जैसे सितारों के साथ ब्रायन लारा, ब्रेट ली जैसे दिग्गज भी सीरीज में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया जीत के लिए बेकरार लेकिन कहीं मौसम और पिच की वजह से न हो जाए खेल!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मास्टर ब्लास्टर का किचन में जलवा, वीडियो में देखें क्या बना रहे हैं सचिन तेंदुलकर