डीएनए हिंदी: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पूरी दुनिया में लोग आज भी क्रिकेट का भगवान मानते हैं. दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में शुमार तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के मौके पर उनके होमग्राउंड वानखेड़े में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी. महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन जन्मदिन के मौके को खास बनाने के उद्देश्य ये यह आयोजन करने जा रहा है. मास्टर ब्लास्टर ने इसे यादगार अनुभवत बताया है.
वानखेड़े में ही सचिन ने खेला था आखिरी मैच
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए वानखेड़े का ग्राउंड बहुत खास है. यह उनका होमग्राउंड है और साथ ही इसी मैदान पर उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था. वानखेड़े ग्राउंड पर ही साल 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था और तब टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें कंधे पर बिठाकर ग्राउंड का चक्कर लगाया था.
#WATCH | Mumbai: On his life-size statue being erected inside Wankhede stadium by MCA, Cricket legend Sachin Tendulkar says, "Pleasant surprise. My career started here. It was a journey with unbelievable memories. Best moment of my career came here when we won 2011 World Cup..." pic.twitter.com/OAHPP7QkSB
— ANI (@ANI) February 28, 2023
यह भी पढ़ें: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में फिर मुंह की खाएगी ऑस्ट्रेलिया या करेगी पलटवार, जानें कैसी है पिच
वनडे वर्ल्ड कप के दौरान प्रतिमा का किया जाएगा अनावरण
सचिन ने 50वें जन्मदिन के मौके पर दिए जाने वाले इस खास गिफ्ट के बारे में कहा कि यह दिल छू लेने वाला अनुभव है. अपने घर में इस तरह का सम्मान मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने की तरह होता है. बता दें कि प्रतिमा को लेकर एमसीए की ओर से बयान जारी किया गया है. एमसीए के अध्यक्ष अमोल काले ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल के अंत में भारत में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: इंदौर में सीरीज जीतने के लिए उतरेगी भारतीय टीम, घर बैठे फ्री में लें लाइव रोमांच का मजा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अपने घर में ही लगेगी क्रिकेट के भगवान की मूर्ति, जानें कितनी बदलेगी वानखेड़े ग्राउंड की सूरत