Viral: भारतीय क्रिकेट की पहचान सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सचिन के साथ उनके बचपन के दोस्त और क्रिकेटर विनोद कांबली भी नजर आ रहे हैं. तेंदुलकर मुंबई में अपने कोच रमाकांत आचरेकर की स्मृति के अनावरण समारोह में शामिल होने पुहंचे थे. तभी उनकी मुलाकात उनके सबसे जिगरी दोस्त विनोद कांबली से हुई. इस मुलाकात का वीडियो लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है.
वीडियो देखकर फैंस कर रहें तारीफ
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर खुद विनोद कांबली से मिलने पहुंच गए. वीडियो देखरकर लग रहा है कि एक सेकेंड के लिए कांबली भी हैरान रह गए कि सचिन तेंदुलकर उनके पास मिलने आए हैं. तेंदुलकर के फैंस उनके इस व्यवहार से बुहत खुश है और कांबली और सचिन की मुलाकात का वीडियो देखकर इमोशन भी है.
Sachin Tendulkar meets his childhood friend and former Indian cricketer Vinod Kambli at the unveiling ceremony of memorial for legendary cricket coach Ramakant Achrekar in Mumbai. 🥹 pic.twitter.com/zizgq9sQh6
— Sachin Tendulkar Fan Club (@OmgSachin) December 3, 2024
भावुक कर देगी ये मुलाकात
बता दें कि विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर बहुत अच्छे दोस्त हैं. ये दोनों स्कूल टाइम से एक दूसरे के दोस्त है. स्कूली क्रिकेट में दोनों ने मिलकर 664 रनों की विशाल साझेदारी की थी. इस पारी की वजह से ही दोनों को क्रिकेट की दुनिया में दमखम दिखाने का मौका मिला था. कुछ समय पहले खबरें आई थी कि कांबली की स्वास्थ सही नहीं रहता है यहां तक की चलने-फिरने में भी असमर्थ हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कुछ इस तरह मिले बचपन के दो यार, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली का ये Video कर देगा इमोशनल