भारत के दिग्ग्ज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की प्लेन में बहस हो गई. उनकी बहस ऐसे खिलाड़ी के साथ हुई. जिसके साथ सचिन के क्रिकेट मैदान पर रिश्ते ठीक नहीं रहे.
दरअसल सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा के बीच प्लेन में बहस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ये बहस सच नही है. बल्कि एक एड शूट का हिस्सा है. जिसका वीडियो सचिन तेंदुलकर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंड में शेयर किया है.
सचिन और मैक्ग्रा के बीच हुई बहस
सचिन तेंदुलकर और ग्लेन मैक्ग्रा एक प्लेन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें उनके और मैक्ग्रा के बीच बहस होती है. जिसपर सचिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को आंख टेस्ट करवाने की सलाह दे देते हैं. दरअसल दोनों दिग्गज खिलाड़ी के बीच एक पुरानी गेंद को लेकर बहस होती है. जोकि एड शूट का हिस्सा था.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा सचिन को एक वीडियो दिखाते हैं. जिसे देखकर सचिन बोलते हैं कि ये आउट नहीं था. मगर मैक्ग्रा अपनी बात पर अड़े रहते हैं. जब बहस लंबी होने लगी तो सचिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को आंख टेस्ट कराने को बोल देते हैं. तभी दोनों दिग्गज के बीच एक महिला की एंट्री होती है. जो मैक्ग्रा को बोलती है कि वो उनकी सीट पर बैठी हैं.
1999 में दोनों खिलाड़ी के बीच हो चुकी है बहस
90 के दशक में क्रिकेट जगत में 2 नाम बहुत मशहूर थे. एक नाम थे भारत के सचिन तेंदुलकर और दूसरे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा.
एड में तेंदुलकर ने चुटीले अंदाज में मैक्ग्रा को 1999 में एडिलेड टेस्ट में कंधे से पर गेंद लगने वाले विकेट लेने के फेमस फैसले को याद दिलाया. जिसपर उस समय काफी विवाद हुआ था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सचिन तेंदुलकर की प्लेन में हुई ‘बहस’,ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को दे दी आंख टेस्ट करवाने की सलाह, देखें VIDEO