डीएनए हिंदी: पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया के रास्ते में अभी एक और रोड़ा है, जो उसके टी20 वर्ल्ड कप जीतने के सपने को तोड़ सकता है. राह में रोड़ा कोई और नहीं बल्कि वही साउथ अफ्रीका की टीम है जिसे हाल ही में भारत ने टी20 सीरीज में हराया था. एक बार हार चुकी साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी अब किसी घायल शेर की तरह बदला लेने के लिए तैयार हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बल्ला खूब गर्जा और उन्होंने पहले ही ओवर में ऐसे शॉट खेले की देखने वाले देखते रह गए. 

डी कॉक का तूफान

खराब मौसम की वजह से 9-9 ओवर के इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और 80 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. लेकिन डी कॉक के तूफान के आगे सब तहस-नहस हो गया. डी कॉक ने क्रीज पर आते ही पहले ओवर की पहली तीन गेंदों पर चौका लगाया और फिर लंबा छक्का जड़ दिया. डी कॉक यहीं नहीं रुके उनका ये प्रहार अगले ओवर में भी जारी रहा और देखते ही देखते उन्होंने 18 गेंदों पर 47 रन ठोक दिए. उन्होंने 261.11 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और एक छक्का लगाया.

T20 World Cup Points table: दिलचस्प हो चला है 'महायुद्ध', देखें पूरी अंक तालिका

फिर भी नहीं जीत सकी साउथ अफ्रीका

हालांकि फिर भी साउथ अफ्रीका मैच नहीं जीत पाई और जब उसे सिर्फ 13 रन और बनाने थे तो मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. बारिश की वजह से मैच को 9 ओवर से घटाकर 7 ओवर का कर दिया गया था और टारगेट को 64 रन किया गया था.

साउथ अफ्रीका के पास हैं एक से बड़कर एक धुरंधर

भारत दौरे पर जब साउथ अफ्रीका की टीम आई थी तब भी क्विंटन डी कॉक ने भारतीय गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी थी. सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी. टीम इंडिया को सिर्फ डी कॉक से ही संभलकर नहीं रहना है, बल्कि कई ऐसे प्लेयर्स और भी हैं जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं. साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर तो डी कॉक से भी खतरनाक हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बना डाले थे. डी कॉक, मिलर के अलावा साउथ अफ्रीका के पास बल्लेबाजी में ऐडन मार्कम, रीजा हेंरिक्स और क्लासेन भी हैं. जब कि गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, लुंगी एंगीडी और केशव महाराज हैं. 

पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद अब इन टीमों से भिड़ेगी Team India, जानें सबकुछ

कब है भारत से मैच

ये अफ्रीकी टीम कहीं से भी कम नहीं है और इसे हराना वाकई में भारत के लिए चुनौती होगा. भारत और साउथ अफ्रीका का मैच 30 अक्टूबर को होना है और पर्थ के मैदान पर दोनों टीमें भिड़ेंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sa vs zim t20 world cup 2022 quinton de cock blasting innings team india gets warining before ind vs sa t20
Short Title
4,4,6 और फिर 4 पहले ही ओवर में इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही, टीम इंडिया हो जाओ सावधा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
de cock sa vs zim
Caption

de cock sa vs zim

Date updated
Date published
Home Title

4, 4, 6 और फिर 4 पहले ही ओवर में इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही, टीम इंडिया हो जाओ सावधान