डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट ग्राउंड पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. मंगलवार से शुरू होने जा रहे टेस्ट में दोनों ही टीमें जीत की लय बरकरार रखने के लिए उतरेंगी. वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है जबकि साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में हराया है. दोनों ही टीमें कभी भी बड़ा उलटफेर कर सकती हैं. जानें पहले मुकाबले में पिच से किस टीम के लिए ज्यादा मदद है.
SA Vs WI Super Sport Centurion Pitch
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (SA Vs WI Test) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. सुपर स्पोर्ट सेंचुरियन पिच की बात करें तो यह गेंदबाजों के लिए मुफीद है. पेसर्स के लिए यहां अनुकूल परिस्थितियां हैं. बॉलर्स को स्विंग और बाउंस दोनों मिलेगा जिसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए गेंद खेलना बहुत मुश्किल होगा. मैच आगे बढ़ने के बाद बल्लेबाजी और मुश्किल होती जाएगी. पहली पारी का औसत स्कोर यहां 257 है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और मुश्किल होता जाएगा.
यह भी पढ़ें: KL Rahul को सपोर्ट करने वालों पर बरसे सौरव गांगुली, '9 साल के करियर में 5 टेस्ट शतक कमाल का रिकॉर्ड नहीं'
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज सीरीज लाइव टेलीकास्ट डिटेल
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मंगलवार को भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा. भारत में अगर आप इस सीरीज का लुत्फ लेना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. अगर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं तो डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ms Dhoni और रिकी पॉन्टिंग भी इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से पीछे, बन चुकी है ICC टूर्नामेंट जीतने की मशीन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती, जानें पिच पर पेसर करेंगे कमाल या बल्लेबाजों की होगी चांदी